फतेहपुर में विंटर कार्निवाल आयोजित: छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और विज्ञान प्रदर्शनी की प्रस्तुत - Teliyani(Fatehpur ) News - News Summed Up

फतेहपुर में विंटर कार्निवाल आयोजित: छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और विज्ञान प्रदर्शनी की प्रस्तुत - Teliyani(Fatehpur ) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshFatehpurTeliyaniWinter Carnival Organised In Fatehpst Fatehpur News, Fatehpur Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Urफतेहपुर में विंटर कार्निवाल आयोजित: छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और विज्ञान प्रदर्शनी की प्रस्तुतरामदेव गुप्ता | तेलियानी(फतेहपुर ), फतेहपुर 1 दिन पहलेकॉपी लिंकसांस्कृतिक कार्यक्रम।फतेहपुर के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की अद्भुत छटा देखने को मिली। इसका शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट जज सुधीर कुमार, सीजेएम आशुतोष गोंड, एडीजे अशोक कुमार, प्रबंधिका रंजना सिंह, रिचा सिंह और एडिशनल डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. जीपी मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया।कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा सरस्वती गीत से हुई। इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम स्थल पर सजी विज्ञान प्रदर्शनी ने भी सभी को आकर्षित किया, जिसमें बैटरी से चलने वाली बाइक और स्वास्थ्य परीक्षण कैंप पर अभिभावकों की भीड़ देखी गई।विद्यालय प्रबंधिका रंजना सिंह ने कहा कि नवीन शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत कौशल आधारित, व्यावहारिक एवं प्रयोगात्मक शिक्षा के महत्व पर जोर देने की आवश्यकता है, और विद्यालय इसके लिए प्रयासरत है। प्रधानाचार्य जेपी मिश्रा ने अपने संबोधन में छात्रों के प्रयासों की सराहना की और अभिभावकों को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया, साथ ही भविष्य में सहयोग की अपेक्षा की।एचएम फतेहपुर सीजो वर्गीस ने सभी को धन्यवाद देते हुए पूरी टीम की सराहना की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उर्वशी पांडे, जरीना अंजुम, प्रीति सिंह, शबनम मोबिन, उमेश त्रिपाठी, देवेंद्र भदोरिया, अभिषेक सिंह, संतोष भगत सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Source: Dainik Bhaskar December 28, 2025 06:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */