बिहार के जमुई के सुमित कुमार ने 53वां स्थान हासिल किया है. UPSC सिविल परीक्षा का रिजल्ट (UPSC Civil Final Result) जारी होने के बाद से ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. चैनलों से लेकर कई वेबसाइट्स ने ये खबर प्रकाशित की है कि एमपी जबलपुर का सुमित विश्वकर्मा जो कि मिस्त्रीगिरी का काम करता है उसने UPSC Civil में 53वां स्थान हासिल किया है. ये तस्वीर सुमित विश्वकर्मा की है, जो 53वां स्थान हासिल करने का झूठा दावा कर रहा है. सुमित कुमार का एप्लीकेशन फॉर्मआपको बता दें कि यूपीएससी का रिजल्ट 5 अप्रैल की शाम को जारी किया गया था.
Source: NDTV April 09, 2019 07:49 UTC