बगहा में कटाव की चपेट में आने से युवक की: व्यास नदी में डूबने से युवक की गई जान, वाल्मिकी नगर में भी डूबने से एक की मौत - News Summed Up

बगहा में कटाव की चपेट में आने से युवक की: व्यास नदी में डूबने से युवक की गई जान, वाल्मिकी नगर में भी डूबने से एक की मौत


Hindi NewsLocalBiharYouth Died Due To Drowning In Vyas River, One Died Due To Drowning In Valmiki Nagarबगहा में कटाव की चपेट में आने से युवक की: व्यास नदी में डूबने से युवक की गई जान, वाल्मिकी नगर में भी डूबने से एक की मौतबेतिया/बगहा 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकमौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।बेतिया जिले के बगहा में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। यहां के सेमरा थाना इलाके के बजड़ा गांव निवासी सिंहासन गोसाई नदी के कटाव की चपेट में आ गया। इस वजह से उसकी जान चली गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह शनिवार की शाम को भैंस चरा कर लौट रहा था। इसी क्रम में व्यास नदी के किनारे भैंस चली गई। परिजनों ने बताया कि पहाड़ी नदी लगातार कटाव कर रही है। युवक नदी के किनारे कुछ दूर पर खड़ा था तब तक अचानक मिट्टी का एक बड़ा भाग नदी में तेजी से विलीन हो गया।कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया शवग्रामीणों की मदद से देर रात तक युवक की खोजबीन की गई। जिसके बाद युवक का मृत शरीर बाहर निकला। युवक को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। वहीं, वाल्मीकि नगर इलाके में भी डूबने से 10 वर्षीय लड़के की जान चल गई। यहां के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के मोहन टोला निवासी समीर कुमार का मुख्य पूर्वी नहर में डूबने से शनिवार की शाम मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृत बालक अपने मां सपना देवी तथा अपने मामा के लड़की मुस्कान के साथ वन क्षेत्र से लौटते समय मुख्य पूर्वी नहर के रास्ते नदी पार कर आने के क्रम में तीनों नहर में डूबने लगे।नहर में डूबने से मौतबच्चों को डूबते देख स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सपना देवी और मुस्कान को बचा लिया गया। परंतु उक्त बालक को डूबने से नहीं बचाया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों लोग नहर में पानी कम होने के कारण उसे पार कर आ रहे थे। परंतु नहर में दलदल होने के कारण तीनों डूबने लगे। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को बचाने का प्रयास किया गया। लेकिन मृत बालक की मां और बहन को तो बचा लिया गया। वहीं, एक बच्चा दलदल में पूरी तरह से डूब गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई।


Source: Dainik Bhaskar July 04, 2021 04:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */