बलरामपुर में आज-कल 6 घंटे बिजली कटौती: फुलवरिया बाईपास पर खंभे हटाने से आपूर्ति बाधित - Balrampur News - News Summed Up

बलरामपुर में आज-कल 6 घंटे बिजली कटौती: फुलवरिया बाईपास पर खंभे हटाने से आपूर्ति बाधित - Balrampur News


Hindi NewsLocalUttar pradeshBalrampur6 Hours Power Cut In Balrampur Today And Tomorrowबलरामपुर में आज-कल 6 घंटे बिजली कटौती: फुलवरिया बाईपास पर खंभे हटाने से आपूर्ति बाधितसुजीत कुमार | बलरामपुर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकबलरामपुर टाउन क्षेत्र में 5 और 6 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती फुलवरिया बाईपास चौराहा पर 33 केवी लाइन के खंभे हटाने के कार्य के कारण की जा रही है। लगातार दूसरे दिन हो रही इस लंबी कटौती से स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।रविवार को भी सुबह 11 बजे से शाम करीब छह बजे तक बिजली गुल रही थी। खंभा हटाने का यह कार्य शनिवार से शुरू हुआ था। तय समय पर आपूर्ति बहाल न होने के कारण सिविल लाइन उपकेंद्र से जुड़े इलाकों के उपभोक्ताओं को कठिनाई हुई। बिजली न होने से घरों के इनवर्टर डिस्चार्ज हो गए और ठंड से बचाव के उपकरण निष्क्रिय रहे।33/11 केवी उपकेंद्र बलरामपुर टाउन और 33 केवी कोर्ट पोषक से जुड़े कई मोहल्ले प्रभावित हुए। इनमें सिविल लाइन, पहलवारा, वीर विनय चौराहा, चौक रोड, नगर पालिका रोड, तुलसी पार्क, झारखंडी, छोटा-बड़ा धुसाह, खमौवा और बिशुनापुर शामिल हैं। रविवार को शाम पांच बजे आपूर्ति बहाल होने का समय निर्धारित था, लेकिन बिजली शाम करीब 5:45 बजे वापस आई।रविवार को अवकाश होने के कारण कई निवासियों को बिजली कटौती की पूर्व सूचना नहीं मिल पाई थी। बिजली गुल होने से पानी की मोटरें बंद हो गईं, जिससे ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले लोगों को पानी के लिए हैंडपंप का सहारा लेना पड़ा। इनवर्टर डिस्चार्ज होने से मोबाइल चार्जिंग भी बाधित हुई।अधिशासी अभियंता बिजली अजय सिंह ने बताया कि बलरामपुर-गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित फुलवरिया बाईपास चौराहा पर चल रहे कार्य के कारण यह बिजली कटौती की जा रही है। उन्होंने पुष्टि की कि 5 और 6 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक टाउन क्षेत्र और जनपद न्यायालय परिसर सहित संबंधित इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।


Source: NDTV January 05, 2026 02:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */