बहन हो तो कृति सेनन जैसी हो, अपनी छुटकी नुपूर सेनन की रिसेप्शन पार्टी में मदद करतीं दीदी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कृति सेनन ने अपनी छोटी बहन नुपूर सेनन की रिसेप्शन पार्टी में वह हर योगदान दिया, जो बड़ी बहन के रूप में केवल प्यार और स्नेह से किया जा सकता है। पार्टी के दौरान कृति ने न केवल बहन की खूबसूरती और तैयारी में मदद की, बल्कि हर पल उनका साथ निभाकर समारोह को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई।
Source: Navbharat Times January 15, 2026 01:42 UTC