बहराइच में नाबालिग छात्रा लापता: युवक पर भगाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Nanpara Dehati(Nanpara) News - News Summed Up

बहराइच में नाबालिग छात्रा लापता: युवक पर भगाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Nanpara Dehati(Nanpara) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshBahraichNanparadehatiMinor Girl Student Missing In Bahraich Baharaich News, Latest Baharaich News, Baharaich Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarबहराइच में नाबालिग छात्रा लापता: युवक पर भगाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिसपुनीत श्रीवास्तव | नानपारा देहाती(नानपारा), बहराइच 12 घंटे पहलेकॉपी लिंककोतवाली नानपारा।नानपारा कोतवाली क्षेत्र से एक नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। रविवार देर शाम करीब 7 बजे 14 वर्षीय छात्रा अपने घर से निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने एक गैर समुदाय के युवक पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाया है।पीड़ित पिता ने बताया कि रविवार शाम जब वह घर पर नहीं थे, तब उनकी बेटी, जो कस्बे के एक विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा है, बिजली दुकान जाने की बात कहकर निकली थी। बाद में पता चला कि एक महिला ने उनकी बेटी को एक युवक के साथ कहीं भेज दिया है।पिता ने यह भी बताया कि महिला पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल रही है। उन्हें जानकारी मिली है कि आरोपी ने उनकी बेटी से फोन पर बात की थी और अब वह दिल्ली पहुंच गई है।थक-हारकर पीड़ित पिता ने सोमवार को कोतवाली नानपारा पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही कस्बाई पुलिस सक्रिय हो गई और छात्रा की खोजबीन शुरू कर दी है।कस्बा इंचार्ज पुर्णेश नारायण पांडे ने बताया कि पीड़ित पिता की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar December 29, 2025 14:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */