बांग्लादेशी खिलाड़ियों को PGTI में एंट्री देने पर क्या बोले कपिल देव पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव PGTI (प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया) के भी अध्यक्ष हैं। नोएडा पहुंचे कपिल देव से जब पीजीटीआई में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के भाग लेने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब दिया है। कपिल देव ने कहा, 'हमने अभी तक कोई बात नहीं की है। हम बोर्ड में बैठेंगे और बातचीत करने की कोशिश करेंगे।' इसके अलावा कपिल ने IPL से देश के अन्य खेल संगठनों में आ रहे बदलाव का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा,'क्रिकेट में आईपीएल लीग को देखकर, अन्य खेल भी अपनी लीग को उतनी ही सफल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि खिलाड़ियों को अवसर मिलें।'
Source: Navbharat Times January 05, 2026 14:50 UTC