बार में चार वारंटी गिरफ्तार: जमानती वारंट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेशजितेंद्र सिंह | बार(तालबेहट), ललितपुर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकआरोपी गिरफ्तार।ललितपुर जिले के बार थाना पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों को गैर जमानती वारंट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ललितपुर के निर्देश पर की गई। अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी तालबेहट के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने इन वारंटियों को पकड़ा।गिरफ्तार किए गए वारंटियों में ग्राम धनगौल, थाना बार, जिला ललितपुर के बूठा (लगभग 68 वर्ष), राघवेन्द्र सिंह (लगभग 33 वर्ष) और कुंवरलाल उर्फ गब्बू (लगभग 28 वर्ष) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, ग्राम नगारा, थाना बार, जिला ललितपुर निवासी केहर सिंह (लगभग 51 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया है।वारंटियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सिपाहीलाल, हेड कांस्टेबल आनंद कुमार, कांस्टेबल आलोक कुमार, उपनिरीक्षक संजीव धामा, हेड कांस्टेबल केहरी प्रताप सिंह और कांस्टेबल कुलदीप कुमार शामिल थे।
Source: Dainik Bhaskar December 23, 2025 17:00 UTC