Hindi NewsLocalBiharArmed Criminals Shot The Businessman 5 Bullets In Arrah, Died During Treatmentबालू कारोबारी को गोलियों से भूना: आरा में हथियारबंद अपराधियों ने कारोबारी को मारी 5 गोली, इलाज के दौरान तोड़ा दमभोजपुर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंककारोबारी के शव के पास परिजन।आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला मोड़ पर रविवार की सुबह हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने बालू कारोबारी को गोलियों से भून दिया। इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक को काफी करीब से पांच गोली मारी गई है।कहां-कहां मारी गोलीमृतक को एक गोली दायें साइड कनपटी में, दूसरी गोली बायें साइड सीने में, तीसरी गोली सीने से नीचे और ढोरी से उपर और बाएं हाथ मे दो गोली मारी गई है। रविवार की सुबह इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। जानकारी के अनुसार मृतक अहिर पुरवा मोहल्ला निवासी स्व.यमुना राय का 36 वर्षीय पुत्र राजू यादव है। वह पेशे से बालू कारोबारी और ठेकेदारी का काम करता था। इधर घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है।इनका क्या है कहनामृतक के चाचा सुशील कुमार ने बताया कि वह हर रोज की तरह आज सुबह भी टहलने के लिए निकला था। टहलने के बाद मृतक अपने सपना सिनेमा मोड़ के समीप अपने ठेकेदारी साइड पर देखने जा रहा था तभी उसी दरमियान बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने ताबडतोड पांच गोलियां मार दी।बाइक पर तीन के संख्या में हथियार लिए हुए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।अपराधी गोलीमार कर आराम से हथियार लहराते भाग निकलते है।परिजनों ने विवाद की बात को नकारास्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी क्लिनिक ला रहे थे तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया।इसके बाद परिजन शव को वापस सदर अस्पताल ले गये।जबकि दूसरी ओर मृतक के चाचा सुशील कुमार किसी भी विवाद या दुश्मनी होने की बातों से साफ इंकार कर रहे हैं। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
Source: Dainik Bhaskar July 04, 2021 02:03 UTC