बिजनौर में मां से बिछड़ा 18 दिन का नन्हा हाथी, पीलीभीत टाइगर रिजर्व लाया गया, हो रही देखभाल पीलीभीत टाइगर रिजर्व के कुनबे में एक बेहद नन्हा और प्यारा सदस्य शामिल हुआ। इस नन्हे हाथी के आगमन पर वन विभाग के अधिकारियों ने उसका स्वागत किया। दरअसल, 18 दिन पहले बिजनौर के जंगलों में जन्म लेते ही हाथी का बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया था, जिसे अब पीलीभीत टाइगर रिजर्व भेजा गया।
Source: Navbharat Times December 22, 2025 18:50 UTC