Bihar agricultural drone spraying scheme: बिहार सरकार किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ने के लिए विशेष कदम उठा रही है. अभी हाल ही में राज्य सरकार ने कृषि ड्रोन छिड़काव योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत किसानों को मिलेगा 50 प्रतिशत तक भारी अनुदान. देश के किसानों को खेती करते समय कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है अच्छी तकनीक न होने के कारण. 50% अनुदान से किसानों को सीधा लाभकृषि विभाग के अनुसार, ड्रोन से छिड़काव कराने पर किसानों को प्रति एकड़ 50 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 240 रुपये प्रति एकड़ दिया जा रहा है. अनुदान की यह राशि सीधे किसानों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है, क्योंकि ड्रोन से छिड़काव सामान्य छिड़काव की तुलना में ज्यादा प्रभावी और किफायती साबित हो रहा है.
Source: Dainik Jagran December 31, 2025 11:04 UTC