तेजस्वी यादव ने बिहार में मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. खास बातें पूर्व विधायक राजू सिंह को लेकर कहा- सत्ता के संरक्षण में पले लोग पूछा- उद्योगपति गुंजन खेमका की हत्या के आरोपी क्यों नहीं पकड़े गए बिहार में पिछले एक हफ्ते के दौरान मॉब लिंचिंग की दो घटनाएं हुईंआरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब से बिहार की सत्ता में बीजेपी आई है, यहां मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं. इन घटनाओं पर विपक्षी पार्टी आरजेडी का मानना है कि जब से बीजेपी सत्ता में सहयोगी बनी तब से ऐसी घटनाएं शुरू हो गई हैं. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि यह काफी बड़ा मुद्दा है और इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है. VIDEO : बिहार में भीड़ ने वृद्ध की हत्या कीदिल्ली में हत्या के एक मामले में बीजेपी नेता और जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधायक राजू सिंह की गिरफ्तारी पर तेजस्वी ने कहा कि ये सब सत्ता के संरक्षण में पले लोग हैं.
Source: NDTV January 04, 2019 13:30 UTC