इसी को देखते हुए राज्य सरकार मशरुम उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकारी योजना चला रही है, जिसके तहत किसानों को 90 प्रतिशत तक की भारी सब्सिडी दी जा रही है. बांस के हट पर 50% तक सब्सिडीमशरूम फार्मिंग के लिए सबसे पहले किसानों को शेड या हट की जरुरत होती है, इस पर सरकार किसानों की सहायता कर रही है. किसानों को इस सरकारी योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि सरकार इस योजना के तहत किसानों को मशरुम बैग्स पर भारी सब्सिडी दें रही है. फार्मिंग शुरू करने के लगभग एक महीने बाद ही मशरूम का फलन शुरू हो जाता है. यही कारण है कि किसान मशरुम की खेती को बड़े पैमाने पर अपना कर कम लागत में तगड़ी आमदनी अर्जित कर रहे हैं.
Source: Dainik Jagran January 23, 2026 07:03 UTC