बिहार / राहुल गांधी ने मांझी के लिए मांगा वोट, पूछा-15 लाख का झूठ चाहिए या 3 लाख 60 हजार का सच - News Summed Up

बिहार / राहुल गांधी ने मांझी के लिए मांगा वोट, पूछा-15 लाख का झूठ चाहिए या 3 लाख 60 हजार का सच


Dainik Bhaskar Apr 09, 2019, 07:22 PM ISTकांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार शत्रुघ्न ने राहुल के साथ रैली को संबोधित कियाफिर छलका शत्रुघ्न का दर्द, कहा- सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैंगया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार के गया में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी उनके साथ रहे। यहां से महागठबंधन प्रत्याशी जीतन राम मांझी मैदान में हैं। राहुल ने जनसभा में पीएम मोदी को निशाने पर लिया।राहुल ने कहा कि 2014 के चु्नाव से पहले मोदी गया आए थे। तब उन्होंने 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने, हर अकाउंट में 15 लाख रुपए देने और बिहार को स्पेशल स्टेट का दर्जा देने का वादा किया था। 5 साल हो गए बिहार के लोगों को क्या मिला? चौकीदार ने बिहार के लोगों को कुछ नहीं दिया।उन्होंने कहा, मैं वादा करता हूं कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हर गरीब के खाते में 5 साल में 3 लाख 60 हजार रुपए डाले जाएंगे। अब आपको तय करना है कि 15 लाख का झूठ चाहिए या 3 लाख 60 हजार का सच। उन्होंने कहा अनिल अंबानी की तरह गरीब मेरी मार्केटिंग नहीं कर सकते, लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।बिहारियों को बिहार में ही रोजगारराहुल ने कहा कि बिहार के लोग अगर गुजरात जाते हैं तो वहां भाजपा के लोग उन्हें भगा देते हैं, महाराष्ट्र में भी ऐसा ही हाल है। अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो बिहारियों को बिहार में ही रोजगार देंगे। बिजनेस के लिए 3 साल तक बिना गारंटी लोन देंगे। युवाओं को किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होंगे।सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी- सिन्हाभाजपा के अलग होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा का दर्द एक बार फिर छलका। उन्होंने कहा कि अगर सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं। भाजपा पर हमला करते हुए शत्रु ने कहा कि जब लोग सच कहते हैं भाजपा उन्हें देशद्रोही कह देते हैं। हमने अगर नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठाई तो क्या गलत किया? राहुल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष बनते ही उन्होंने तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनवा दी। भाजपा के अलग होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने पहली बार राहुल गांधी के साथ मंच साझा की। कांग्रेस ने शत्रुघ्न को स्टार कैंपेनर बनाया है।


Source: Dainik Bhaskar April 09, 2019 11:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */