बीकानेर में कोरोना: बीकानेर में मंगलवार को 233 पॉजिटिव केस, शहर और गांव में घट रहे हैं केस, पीबीएम में भी कम हुए भर्ती - News Summed Up

बीकानेर में कोरोना: बीकानेर में मंगलवार को 233 पॉजिटिव केस, शहर और गांव में घट रहे हैं केस, पीबीएम में भी कम हुए भर्ती


Hindi NewsLocalRajasthanBikanerLess Than A Hundred Positive On Tuesday Morning, With 93 Cases Tied Koreana And Hopes Of ReductionAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबीकानेर में कोरोना: बीकानेर में मंगलवार को 233 पॉजिटिव केस, शहर और गांव में घट रहे हैं केस, पीबीएम में भी कम हुए भर्तीबीकानेर 2 घंटे पहलेकॉपी लिंकबीकानेर कोविड अस्पताल में दबा�बीकानेर में कोरोना अब तेज गति से रवानगी लेता नजर आ रहा है। काफी तांडव मचाने के बाद अब बीकानेर में कोरोना का ग्राफ काफी नीचे आ गया है। मंगलवार को रिपोर्ट में 233 पॉजिटिव केस आए हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जहां सबसे ज्यादा पॉजिटिव के आए थे, वहां भी अब यह महामारी डबल डिजिट में सिमट गई है।मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में पीबीएम अस्पताल के कोविड आउटडोर में 66 पॉजिटिव केस मिले। यहां करीब पौने तीन सौ सेम्पल लिए गए थे। दूसरी लहर के पीक में यहां हर दूसरा केस पॉजिटिव आ रहा था लेकिन अब यह आंकड़ा करीब आठ तक आ गया है। इसके अलावा रेलवे अस्पताल में दो पॉजिटिव, दो नंबर डिस्पेंसरी में तीन, गंगाशहर डिस्पेंसरी में 23, पीबीएम अस्पताल के चेस्ट व टीबी विभाग में छह, रेलवे स्टेशन पर पांच पॉजिटिव केस आए हैं। इसके अलावा भी अधिकांश सेंटर पर सिंगल डिजिट में ही पॉजिटिव केस है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी सहित कुछ ऐसे सेंटर्स भी है जहां कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है। ​​​​पीबीएम अस्पताल में भी अब रोगियों की संख्या कम हो गई है। अस्पताल में ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड की संख्या भी पिछले दिनों में बढ़ी है।


Source: Dainik Bhaskar May 25, 2021 06:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */