बीकानेर में कोरोना: सुबह की रिपोर्ट में 89 पॉजिटिव केस, बीकानेर की दोनों सैटेलाइट हॉस्पिटल्स में रोगियों की संख्या में गिरावट आई - News Summed Up

बीकानेर में कोरोना: सुबह की रिपोर्ट में 89 पॉजिटिव केस, बीकानेर की दोनों सैटेलाइट हॉस्पिटल्स में रोगियों की संख्या में गिरावट आई


Hindi NewsLocalRajasthanBikaner89 Positive Cases Reported In The Morning, There Was A Big Fall In The Number Of Patients In Both The Satellite Hospitals Of Bikaner. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबीकानेर में कोरोना: सुबह की रिपोर्ट में 89 पॉजिटिव केस, बीकानेर की दोनों सैटेलाइट हॉस्पिटल्स में रोगियों की संख्या में गिरावट आईबीकानेर 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकबीकानेर का कोविड अस्पतालबीकानेर में कोरोना की संख्या लगातार कम हो रही है। गुरुवार सुबह की रिपोर्ट में 89 पॉजिटिव केस आए हैं। खास बात यह है कि बीकानेर के दोनों सैटेलाइट अस्पतालों में पॉजिटिव तेज गति से कम हो रहे हैं।कुछ दिन पहले तक एक सैटेलाइट अस्पताल में 100 से ज्यादा पॉजिटिव केस मिल रहे थे, वहीं गुरुवार को दोनों में मिलाकर 38 पॉजिटिव है। यह संख्या कम होने से गंगाशहर व जस्सूसर गेट क्षेत्र में कोरोना कम होने की उम्मीद की जा सकती है। शहर के जिन क्षेत्रों में कोरोना अभी भी चिंताजनक स्थिति में है, उनमें जयनारायण व्यास कॉलोनी व उसके आसपास की कॉलोनियां है। पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी व टीबी चेस्ट विभाग में हुई जांच में 41 पॉजिटिव केस गुरुवार सुबह आए हैं।शहर की डिस्पेंसरीज में भी पॉजिटिव अब नाम मात्र रह गए हैं। जिसमें दो नंबर डिस्पेंसरी में सर्वाधिक पांच रोगी मिले हैं जबकि छह नंबर में, तीन नंबर, एक नंबर डिस्पेंसरी में एक-एक पॉजिटिव केस है। उधर, मिल्ट्री अस्पताल में दो संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की रिपोर्ट शाम तक आने की उम्मीद है हालांकि सुबह अक्कासर में एक पॉजिटिव मिला है। बीकानेर में पॉजिटिव का आंकड़ा कम होने के साथ ही पीबीएम अस्पताल के साथ प्राइवेट हास्पिटल्स में भी कोरोना रोगियों की संख्या में कमी आई है। एक्टिव केस भी अब तीन हजार के आसपास रह गए हैं, जो कभी दस हजार के पास पहुंच गए थे।


Source: Dainik Bhaskar May 27, 2021 04:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */