बेटा यश और बेटी रूही संग वेकेशन से लौटे करण जौहर, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट फिल्म निर्माता और टीवी पर्सनैलिटी करण जौहर अपने बच्चों यश और रूही के साथ वेकेशन से लौटते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। परिवार के साथ उनका कैजुअल और स्टाइलिश अंदाज कैमरे में कैद हो गया। इस दौरान करण जौहर और उनके बच्चे मीडिया और फैंस का ध्यान अपनी सहज मुस्कान और कॉर्डियल पोज़ के साथ खींचते दिखे।
Source: Navbharat Times January 04, 2026 16:34 UTC