बेला पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान: 7 वाहनों के काटे चालान, यातायात नियमों के उल्लंघन पर की कार्रवाई - Bela(Bidhuna) News - News Summed Up

बेला पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान: 7 वाहनों के काटे चालान, यातायात नियमों के उल्लंघन पर की कार्रवाई - Bela(Bidhuna) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshAuraiyaBelaBela Police Launched A Checking CampaiLatest Auraiya News, Auraiya Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskargnबेला पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान: 7 वाहनों के काटे चालान, यातायात नियमों के उल्लंघन पर की कार्रवाईमोहम्मद सलमान खान | बेला(बिधूना), औरैया 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकअभियान।औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। बेला थाना प्रभारी गंगादास गौतम के नेतृत्व में तिर्वा-कन्नौज बॉर्डर पर हुई इस कार्रवाई में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 7 वाहनों के चालान काटे गए।यह अभियान मुख्य रूप से पटना नहर पुल और तिर्वा बॉर्डर पर केंद्रित रहा। इसमें चार पहिया और दो पहिया वाहनों की जांच की गई। जिन वाहनों के चालान काटे गए, उनमें सीट बेल्ट न लगाने और हेलमेट न पहनने जैसे यातायात नियमों के उल्लंघन शामिल थे।थाना प्रभारी गंगादास गौतम ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य यातायात सुरक्षा को मजबूत करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान औरैया जिले के बेला क्षेत्र में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और स्थानीय पुलिस की सक्रियता को भी दर्शाते हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 02, 2026 13:19 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */