Hindi NewsSportsIndia Vs Australia Boxing Day Test| Ind Vs Aus (India Tour Of Auatralia 2020) 2nd Test At MCG Team India Playing XI AnnouncedAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान: दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल और सिराज डेब्यू करेंगे, साहा की जगह पंत को मौकाहेड कोच रवि शास्त्री के साथ कप्तान अजिंक्य रहाणे।चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है। दो प्लेयर्स टेस्ट डेब्यू करेंगे। ये हैं- शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋद्धिमान साहा से लेकर ऋषभ पंत को सौंपी गई है। पहले टेस्ट में ओपनिंग करने वाले पृथ्वी शॉ को बाहर कर दिया गया है। वहीं, रविंद्र जडेजा को टीम में जगह मिली है।कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर भारत लौट आए हैं। इसलिए कप्तानी का जिम्मा अजिंक्य रहाणे को सौंपा गया है। मिडल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा उप कप्तान होंगे।टीम इस तरह हैअजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।ऑलराउंड ऑप्शन होने के कारण जडेजा को मौकाजडेजा ने भारत के लिए 49 टेस्ट मैच में 35 से ज्यादा की औसत से 1,869 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 14 फिफ्टी शामिल हैं। उन्होंने अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर भी फिफ्टी लगाई थी। इसके अलावा उन्होंने 49 टेस्ट मैच में 24.63 की औसत से 213 विकेट भी लिए हैं। इसलिए बतौर ऑलराउंडर उन्हें प्लेइंग-11 में जगह दी गई है।राहुल को जगह नहींवॉर्मअप मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लोकेश राहुल को इस बार भी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई। सुनील गावस्कर समेत कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने राहुल को टीम में शामिल करने की मांग की थी। लेकिन, टीम मैनेजमेंट ने हनुमा विहारी को शायद इसलिए मौका दिया, क्योंकि वे पार्ट टाइम स्पिन भी कर सकते हैं।ALERT🚨: #TeamIndia for 2nd Test of the Border-Gavaskar Trophy against Australia to be played in MCG from tomorrow announced. #AUSvIND pic.twitter.com/4g1q3DJmm7 — BCCI (@BCCI) December 25, 2020खराब फॉर्म की वजह से शॉ टीम से बाहरभारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे। पहली पारी में वे खाता भी नहीं खोल सके थे और मैच की दूसरी बॉल पर ही मिचेल स्टार्क ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया था। दूसरी पारी में खाता तो खोला, लेकिन 4 रन ही बना सके और पैट कमिंस की बॉल पर बोल्ड हो गए थे।
Source: Dainik Bhaskar December 25, 2020 06:33 UTC