बॉडीगार्ड संग बांद्रा में दिखीं अजय-काजोल की लाडली नीसा देवगन, पैप्स को देख ऐसे बचकर निकलीं अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी नीसा देवगन हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में पैपराजी की नजरों में आईं। इस दौरान नीसा अपने बॉडीगार्ड के साथ मौजूद थीं और हर कदम पर अपने माता-पिता की तरह ही स्मार्ट और स्टाइलिश नजर आ रही थीं। जैसे ही पैप्स ने उन्हें कैमरे में कैद करना चाहा, नीसा ने चतुराई और सहज अंदाज में तुरंत सुरक्षा के घेरे में खुद को बचाया और कैमरे से दूरी बनाई।
Source: Navbharat Times January 27, 2026 14:14 UTC