बॉलीवुड अनलॉक / महाराष्ट्र सरकार ने नॉन कंटेनमेंट जोन में शर्तों के साथ शूटिंग की इजाजत दी, कहा- नियम तोड़े तो काम रोक दिया जाएगा - News Summed Up

बॉलीवुड अनलॉक / महाराष्ट्र सरकार ने नॉन कंटेनमेंट जोन में शर्तों के साथ शूटिंग की इजाजत दी, कहा- नियम तोड़े तो काम रोक दिया जाएगा


सरकार की ओर से शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए नियमों की 16 पेज की गाइडलाइन जारी की गई हैसेट पर 33 फीसदी क्रू मेंबर के साथ शूटिंग होगी, मैकअप मैन पीपीई किट पहनकर मैकअप करेंगेदैनिक भास्कर Jun 01, 2020, 01:39 AM ISTमहाराष्ट्र सरकार ने रविवार को राज्य में नॉन कंटेनमेंट जोन में फिल्म, टीवी सीरियल और वेबसीरीज की शूटिंग की इजाजत दे दी। सरकार ने इसके लिए कुछ शर्तें भी तय की हैं। राज्य के संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही प्रोड्यूसर्स को प्री-प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम करना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो काम रोक दिया जाएगा।गाइडलाइन के मुताबिक, सरकार ने सेट पर 33 फीसदी क्रू मेंबर के साथ शूटिंग करने की इजाजत दी है। प्रोड्यूसर्स को महाराष्ट्र फिल्म, थिएटर, कल्चरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, दादा साहब फाल्के चित्रनगरी और मुंबई के बाहर शूटिंग की शुरुआत के लिए जिला कलेक्टरों को आवेदन देना होगा।We met the CM Shri @uddhavthackeray ji last week. He promised to do his best for the entertainment industry. Shootings set to restart, even before we imagined. The industy can not thank you enough, Sir. The wait for fresh content is about to end.


Source: Dainik Bhaskar May 31, 2020 18:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */