बौखलाए पाकिस्‍तान की भारत को गीदड़ भभकी, जानें DG ISPR ने आखिर क्‍या कहा - News Summed Up

बौखलाए पाकिस्‍तान की भारत को गीदड़ भभकी, जानें DG ISPR ने आखिर क्‍या कहा


नई दिल्‍ली [जागरण स्‍पेशल]। पाकिस्‍तान के ऊपर से पुलवामा के बाद हुए बालाकोट एयर स्‍ट्राइक का भूत अभी पूरी तरह से उतरा नहीं है। पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आत्‍मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे। इसके बाद ही भारत ने बालाकोट में एयर स्‍ट्राइक को अंजाम दिया था। इसके बाद से ही पाकिस्‍तान लगभग हर रोज भारतीय सीमा पर रुक-रुक कर गोलाबारी कर रहा है। आलम ये है कि भारतीय जवानों द्वारा दिए जा रहे करारे जवाब से पाकिस्‍तान की सेना बुरी तरह से बौखला गई है। यही वजह है कि सोमवार को पाकिस्‍तान सेना के डायरेक्‍टर जनरल ऑफ इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (ISPR) के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने गीदड़ भबकी देते हुए कहा कि भारत हमारे संयंम की परीक्षा न ले। वह दरअसल, सीमा पर भारतीय सेना द्वारा दिए जा रहे करारे जवाब से बौखलाए हुए थे।उन्‍होंने मीडिया के समक्ष कहा कि भारत लगातार दो माह से पुलवामा में हुए आतंकी हमले के लिए पाकिस्‍तान को दोषी ठहरा रहा है, जबकि पाकिस्‍तान पहले ही दिन से इसको झूठलाता जा रहा है। उन्‍होंने भारत पर हवाई क्षेत्र के उल्‍लंघन का भी आरोप लगाया और कहा कि हमने भारत को इसके लिए चेतावनी दी है कि हम समय और जगह देखकर ही जवाब देंगे, जैसा की पीएम इमरान खान पहले ही कह चुके हैं। गफूर का कहना था कि भारत पिछले माह से ही लगातार न जानें कितने झूठ पुलवामा को लेकर कह चुका है। यह सब पाकिस्‍तान की अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर छवि खराब करने के लिए किया गया है। लेकिन पाकिस्‍तान ने अब इन झूठ पर किसी तरह का रेस्‍पांस देना बंद कर दिया है, क्‍योंकि हम प्रतिकार नहीं करना चाहते हैं।पुलवामा को लेकर उन्‍होंने एक बार फिर सफाई भी दी। उनका कहना था कि पाकिस्‍तान ने अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया को वो जगह दिखाई जहां पर भारत ने अपने बम गिराए थे। भारत ने इस हमले में 300 आतंकियों के मारे जाने का दावा किया था। भारत का दावा था कि उन्‍होंने इसके लिए मिसाइल का इस्‍तेमाल किया था, जिसने आतंकियों के ठिकाने में घुस कर धमाका किया जिसमें आतंकी मारे गए। उन्‍होंने आगे कहा कि जवाब में पाकिस्‍तान ने भारतीय वायुसेना के दो विमान मार गिराए जिसको पूरी दुनिया ने देखा। लेकिन भारत ने कहा कि इनमें से एक विमान पाकिस्‍तान का था, जिसमें एक पाकिस्‍तानी पायलट मारा भी गया। उन्‍होंने कहा कि इस पर भी भारत ने कहा कि हमने पहले झूठ कहा और बाद में अपना बयान भी बदल लिया। उन्‍होंने इस बारे में भी सफाई दी कि अपने बयान को उन्‍होंने खुद संशोधित किया था।मेजर जनरल गफूर ने कहा कि पाकिस्‍तान शांति चाहता है इसलिए जवाबी कार्रवाई नहीं करना चाहता है। उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत चाहता है कि हमारे बर्ताव में बदलाव हो, लेकिन भारत हमारे बर्ताव में बदलाव नहीं ला सकता है, क्‍योंकि वह इसके काबिल नहीं है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान की सेना अपने देश और नागरिकों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है और हर वक्‍त तैयार भी है।आप भी जानिए आखिर कैसे जानकारों के लिए सिरदर्द बनी है है किम जोंग उन की लिमोजीनआर्थिक बदहाली का शिकार पाकिस्‍तान कर्ज से कितनी भर पाएगा अपनी सरकारी तिजोरी! जानें, आखिर किससे दुखी हैं पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान, किसने किया उनका जीना मुहालपहले किए गए सिर धड़ से अलग फिर खंबे पर लटकाए गए शव, सऊदी अरब का दिल दहला देने वाला मंजरभारत से ईरान के बदले मसूद पर सौदा करना चाहता है अमेरिका, चीन के लिए भी मुश्किल! जानें आखिर क्यों उड़ रही है पूरी दुनिया में पाकिस्तान प्रधानमंत्री की खिल्ली, लोग हो रहे शर्मसारपाकिस्‍तान में दूध पीना भी हुआ महंगा, सातवें आसमान पर पहुंची खाने-पीने की चीजों की कीमतपाकिस्तान इमरान खान के आतंकियों पर कुबूलनामे से पाकिस्ता‍न में आया है तूफान, जानें ऐसा क्या कहाPosted By: Kamal Verma


Source: Dainik Jagran April 29, 2019 11:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */