ब्राह्मण के खेत में शौच पर दलित लड़की को पीटा? नहीं, विडियो का सच कुछ और है - News Summed Up

ब्राह्मण के खेत में शौच पर दलित लड़की को पीटा? नहीं, विडियो का सच कुछ और है


दावाएक महिला को कुछ पुरुषों द्वारा बेदर्दी से पीटने का विडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ब्राह्मणों के खेत में शौच करने की वजह से इस ‘दलित महिला’ को पीटा जा रहा है।टाइम्स फैक्ट चेक के एक पाठक ने यह मेसेज हमारे वॉट्सऐप नंबर 8527001433 पर भेज इसकी सच्चाई जाननी चाही।फेसबुक और ट्विटर पर इस मेसेज से जुड़े कीवर्ड्स सर्च करने पर हमने पाया कि यह विडियो इसी दावे के साथ कई बार शेयर किया गया है।सच क्या है? यह विडियो जून 2019 के एक मामले का है, जब मध्य प्रदेश के धर जिले में 21 साल की युवती को दलित युवक के साथ भागने की वजह से उसी के परिवारवालों ने बुरी तरह पीटा था।विडियो मे दिख रही युवती दलित नहीं है और न ही ब्राह्मण के खेत में शौच के लिए जाने के कारण उसे पीटा जा रहा है।कैसे की पड़ताल? गूगल पर आसान से ‘Brahmin Dalit woman beaten farm‘ कीवर्ड्स सर्च करने से हमें NDTV की विडियो रिपोर्ट मिली जो उनके वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर 29 जून, 2019 को अपलोड किया गया था। विडियो का शीर्षक, ‘Woman who ran away with Dalit man thrashed by family in Madhya Pradesh‘ था। इस विडियो रिपोर्ट में ठीक वैसे ही विजुअल्स थे जिसे अब फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।विडियो के साथ दिए गए डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, विडियो में महिला जो युवक लड़की को पीट रहे हैं वे उसके भाई, और पड़ोसी हैं। लड़की को इसलिए पीटा जा रहा था क्योंकि उसने अपने समुदाय के शख्स से शादी को मना कर दिया और एक दलित के साथ भाग गई।निष्कर्षटाइम्स फैक्ट चेक ने पाया है कि ब्राह्मण के खेत में शौच करने के जुर्म में दलित लड़की को पीटने का दावा गलत है। इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा विडियो बीते साल जून का है। विडियो में लड़की को पीटने वाले शख्स उसके भाई और रिश्तेदार हैं। लड़की दलित नहीं है।


Source: Navbharat Times February 05, 2020 07:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */