ब्रिटिश काल में किसानों के साथ हुई दुर्दशा पर आधारित यह लेख है, आइये आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ब्रिटिश काल में किसानों स्थिति के बारे में विस्तार से बताएंगे...ब्रिटिश शासन काल में किसानों की दशा को सत्तर की दशक में कई फिल्मों के माध्यम से दिखाया गया. जमींदारों पर निर्भर किसानों का भरण-पोषणबुरे समय में किसानों का भरण-पोषण जमींदारों की दया पर ही निर्भर था. यही वह समय था जब देश में कृषि की हालत बिगड़ी क्योंकि कर का भुगतान करते-करते किसानों के पास खेती करने के लिए पूंजी नहीं बचती थी और बिचौलियों को खेती के विकास में कोई दिलचस्पी नहीं थी. पूर्व में चाय, कॉफी के बाग़, पंजाब में गेहूं पर दबाव, पटसन तिलहन के उत्पादन पर जोर देने को ब्रिटिशों के लाभ से अलग नहीं रखा जा सकता. आज भी बिचौलियों की मौजूदगी और पारंपरिक खेती के लिए मंडियों के अभाव में इस देश का किसान नुकसान भुगत रहा है.
Source: Dainik Jagran September 15, 2023 14:43 UTC