Hindi NewsLocalBiharMan Died Due To Black Fungus In IGIMS; Black Fungus Bihar Latest NewsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपब्लैक फंगस ने फिर ली 1 की जान: 24 घंटे में 11 नए मरीजों में डिटेक्ट हुआ ब्लैक फंगस, पटना में 194 संक्रमित भर्ती, OPD में भी बढ़ रही संख्यापटना 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकसांकेतिक तस्वीर।ब्लैक फंगस ने बुधवार को फिर एक संक्रमित की जान ले ली है। इलाज के दौरान IGIMS में उसकी मौत हुई है। 24 घंटे में 11 नए मामले आए हैं जिससे पटना के दो बड़े संस्थानों में भर्ती मरीजों की संख्या अब 194 हो गई है। इसमें कुछ की सर्जरी की जा रही है और कुछ का इंजेक्शन से इलाज किया जा रहा है। मरीजों की संख्या बढ़ते ही अब कालाजार के इंजेक्शन की भी भारी किल्लत हो गई है। अस्पतालों को जो कोटा अलॉट किया गया था वह भी अब खत्म हो रहा है।11 नए संक्रमितों को किया गया भर्तीइंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में बुधवार को 24 घंटे में 6 नए संक्रमित भर्ती हुए हैं। पटना AIIMS में 3 नए संक्रमितों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। पटना मेडिकल कॉलेज में 2 और नालंदा मेडिकल कॉलेज में एक नया मामला आया है। इसके अलावा निजी अस्पतालों की ओपीडी में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है हालांकि अभी जांच में पुष्टि नहीं हो पा रही है। पटना में कुल भर्ती संक्रमितों की संख्या 194 है, निजी अस्पतालों का डेटा अभी विभाग को नहीं मिला है इस कारण से संक्रमितों की संख्या और संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी विभाग के पास देर से पहुंच रहा है। प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीजों की जांच में ट्रेस करने में ही काफी समय लग जा रहा है।IGIMS में 103 संक्रमित भर्तीइंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में बुधवार को कुल 103 संक्रमित भर्ती रहे। इसमें कोरोना के साथ ब्लैक फंगा के 28 मामले हैं जिसमें 24 पुराने और 4 नए मामले मिलाकर 28 संक्रमित हैं। इसी तरह कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद ब्लैक फंगस के मामले कुल 61 हैं। इसमें 59 संक्रमित पहले से भर्ती हैं जबकि बुधवार को 2 नए संक्रमित आए हैं। IGIMS के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल का कहना है कि ऐसे मामले जिसमें कोरोना कंफर्म नहीं है और ब्लैक फंगस है ऐसे संक्रमितों की संख्या 15 है। डॉ मनीष मंडल ने बताया कि बुधवार को 6 नए मामले आए है जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई है अब कुल 103 संक्रमित भर्ती हैं। पटना एम्स के कोरोना नोडल डॉ संजीव ने बताया कि बुधवार को 3 नए मामले आने के बाद कुल भर्ती संक्रमितों की संख्या 69 हो गई है।अब ब्लैक फंगस में दी जाने वाली कालाजार के इंजेक्शन की किल्लतब्लैक फंगस के संक्रमिताें को दी जाने वाली कालाजार के इंजेक्शन की किल्लत शुरू हो गई है। संक्रमण के शुरुआती दौर में 1400 इंजेक्शन अलॉट किया गया था जो अब खत्म होने को है। पटना AIIMS में हर दिन इंजेक्शन बड़ी डोज की खपता है वहीं IGIMS में भी बढ़ते मरीजों के कारण खपता बढ़ गई है। ऐसे में दोनों बड़े अस्पतालों में इजेक्शन की डिमांड बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि इंजेक्शन की मांग संस्थान की तरफ से की जा रही है। यह वह इंजेक्शन है जो कालाजार के रोग में प्रयोग की जाती है लेकिन इसका उपयोग ब्लैक फंगस में भी किया जा रहा है जिससे मरीजों में तेजी से सुधार हो रहा है।
Source: Dainik Bhaskar May 27, 2021 01:52 UTC