भगवती जागरण में झूमे श्रद्धालु - News Summed Up

भगवती जागरण में झूमे श्रद्धालु


Hindi NewsLocalHaryanaSirsaDevotees Swing In Bhagwati Jagranभगवती जागरण में झूमे श्रद्धालुसिरसा एक दिन पहलेकॉपी लिंकआईटीआई रोड स्थित श्री शिव काली मंदिर के प्रांगण में श्री शिव काली सेवा समिति सिरसा द्वारा 48वां विशाल मां भगवती जागरण करवाया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने सपरिवार शिरकत कर मां का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर समाजसेवी भूषण सरदाना, संजय अरोड़ा, समाजसेवी सतीश अरोड़ा, समाजसेवी लोकेश गुजर सहित अधिवक्ता, चिकित्सक व समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। नटराज ग्रुप ने मां की सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की और सभी का मन मोहा। अशोक सुखीजा एंड पार्टी ने मां की महिमा का गुणगान किया।इस मौके पर मंदिर की मुख्य सेविका सुनीता देवी ने कहा कि मां के दरबार में सच्चे मन से नतमस्तक होने से तमाम मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मां हर भक्त की सुनती है और मां के दरबार में जो भी भक्त आता है उसकी सभी मनोकामना पूरी होती हैं, कष्ट दूर होते हैं।


Source: Dainik Jagran June 25, 2023 22:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */