भारत गैस का बीपीसीएल के साथ होगा विलय, मिली मंजूरी - News Summed Up

भारत गैस का बीपीसीएल के साथ होगा विलय, मिली मंजूरी


मालूम हो कि बीजीआरएल सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम बीपीसीएल की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली सुब्सिडियरी है। उसका मुख्य व्यवसाय गैस की प्राप्ति और उसकी खुदरा बिक्री करना है। बीपीसीएल ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कंपनी के निदेशक मंडल ने 22 मार्च 2021 को हुई बैठकनई दिल्ली, पीटीआइ। भारत पेट्रोलियम कापोर्रेशन लिमिटेड (BPCL) का भारत गैस के साथ विलय होगा। BPCL के निदेशक मंडल ने कंपनी की सुब्सिडियरी भारत गैस रिसोर्सिज लिमिटेड (बीजीआरएल) का बीपीसीएल के साथ विलय को मंजूरी दे दी। बीपीसीएल ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, कंपनी के निदेशक मंडल ने 22 मार्च 2021 को हुई बैठक में भारत गैस रिसोर्सिज लिमिटेड का कंपनी (बीपीसीएल) में विलय योजना को मंजूरी दे दी।कंपनी के साथ इस विलय से बीपीसीएल अपने कंपनी ढांचे को बेहतर बनाएगी और बीपीसीएल में बीजीआरएल की संपत्ति और देनदारियों को एकीकृत करेगी। यह प्रबंधन की निगरानी में सुधार करेगा और परिचालन क्षमता, लागत बचत और प्रशासनिक जिम्मेदारियों में कमी लाएगा।मालूम हो कि बीजीआरएल सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम बीपीसीएल की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली सुब्सिडियरी है। उसका मुख्य व्यवसाय गैस की प्राप्ति और उसकी खुदरा बिक्री करना है।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran March 23, 2021 02:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */