भारत पहुंची फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी, नई दिल्ली में अनावरण फीफा वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 11 जून को होगी, जिससे पहले वर्ल्ड कप ट्रॉफी भारत पहुंच गई है। शनिवार को ताज मान सिंह होटल में ब्राजील के पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी गिल्बर्टो सिल्वा ने केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे की मौजूदगी में ट्रॉफी का अनावरण किया। इस ट्रॉफी को दो दिनों तक दिल्ली में रखा जाएगा, जिसके बाद इसे एक दिन के लिए गुवाहाटी ले जाया जाएगा।
Source: Navbharat Times January 11, 2026 14:43 UTC