भारत में है एक ऐसा हिल स्टेशन जहां नहीं जा सकते विदेशी नागरिक, घूमने का है मन तो इन बातों का रखें ध्यान - News Summed Up

भारत में है एक ऐसा हिल स्टेशन जहां नहीं जा सकते विदेशी नागरिक, घूमने का है मन तो इन बातों का रखें ध्यान


चकराता पहुंचने के लिए आप सड़क, रेल और हवाई मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं। सड़क मार्ग से चकराता देहरादून से लगभग 90 किलोमीटर दूर है। देहरादून से टैक्सी या बस आसानी से मिल जाती है। रेल मार्ग से नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून है, जहां देश के बड़े शहरों से ट्रेनें आती हैं। हवाई मार्ग से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून सबसे नजदीक है। एयरपोर्ट से आप टैक्सी लेकर चकराता पहुंच सकते हैं। रास्ता पहाड़ी है, इसलिए समय लेकर यात्रा करें।अगर रात के समय आपकी गाड़ी खराब हो जाए या टायर फट जाए, तो मदद मिलना मुश्किल हो सकता है। आसपास दूर-दूर तक पहाड़ होते हैं और सुविधाएं भी आसानी से नहीं मिलतीं। रात में सड़कों पर आवाजाही कम रहती है, जबकि दिन में लोगों से मदद मिलना ज्यादा आसान होता है।​ चकराता जाते समय कोशिश करें कि रात में ड्राइव न करें और उजाले में ही होटल या रिसॉर्ट ढूंढ लें। यह पूरा इलाका पहाड़ी है, जहां सड़कें काफी संकरी हैं और मोड़ भी तेज व खतरनाक हैं। कई जगहों पर सड़क लाइट भी नहीं होती, जिससे रात में चलना मुश्किल हो सकता है। इसलिए बेहतर है कि अंधेरा होने से पहले ही रुकने की जगह तय कर लें। चकराता में होटल और रिसॉर्ट सीमित हैं, ऐसे में जहां भी सुरक्षित जगह मिले, वहीं रुक जाना समझदारी है।चकराता में कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां भारतीय नागरिकों को भी फोटो या वीडियो बनाने की इजाजत नहीं होती। इन इलाकों में साफ तौर पर बोर्ड लगे होते हैं, जिन पर लिखा रहता है कि फोटो और वीडियो लेना मना है। अगर कोई इन नियमों को नजरअंदाज करता है, तो सेना के अधिकारी आप पर शक कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपको रोका जा सकता है, पूछताछ हो सकती है और आईडी प्रूफ भी दिखाना पड़ सकता है। इसलिए जहां फोटो लेने से मना हो, वहां फोन बाहर न निकालें और नियमों का पालन करें।​ चकराता देश के सबसे ज्यादा सुरक्षित हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है। यह इलाका कैंटोनमेंट जोन में आता है, इसलिए यहां जगह-जगह आपको भारतीय सेना के जवान दिखाई देंगे। यहां सेना की अहम एक्टिविटीज रहती हैं और खुफिया एजेंसियां भी एक्टिव रहती हैं। चकराता ऊंचाई पर बसा हुआ है और भारत-चीन सीमा के काफी नजदीक है। इसी वजह से सुरक्षा के लिहाज से ये इलाका बहुत संवेदनशील माना जाता है। राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां विदेशी नागरिकों के आने पर रोक लगाई गई है। अगर कोई विदेशी बिना अनुमति यहां आता है, तो उसे रोका जा सकता है। यहां विदेशी नागरिक सिर्फ गृह मंत्रालय से खास अनुमति मिलने के बाद ही आ सकते हैं। बिना अनुमति यहां प्रवेश की इजाजत नहीं है।


Source: Navbharat Times January 10, 2026 11:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */