Hindi NewsNationalGoa Breaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskarभास्कर अपडेट्स: जम्मू-कश्मीर के CRPF कैंप में तेंदुआ घुसा, एक जवान को घायल किया13 मिनट पहलेकॉपी लिंकजम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के कापरान इलाके में बुधवार सुबह एक CRPF कैंप में तेंदुआ घुस गया। उस वक्त जवान नाश्ते के लिए मेस में जमा हुए थे। तेंदुए ने जवानों पर हमला कर दिया। एक जवान घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।आज की अन्य बड़ी खबरें...केरल: वंदे भारत ट्रैक पर ऑटो खड़ा किया, नशे की हालत में ड्राइवर गिरफ्तारकेरल के तिरुवनंतपुरम जिले में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल कासरगोड–तिरुवनंतपुरम रूट की वंदे भारत के लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर एक ऑटो रिक्शा खड़ा देखा और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया। यह घटना रात करीब 10:10 बजे वार्कला–कडक्कावूर सेक्शन में हुई, जहां डाउन लाइन पर सड़क वाहन घुस आया था।रेलवे अधिकारियों के अनुसार- ऑटो में कोई सवारी या चालक मौजूद नहीं था। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF)और पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो को ट्रैक से हटाया गया। नशे की हालत में आटो ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है।आंध्र प्रदेश में अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 साल की बाघिन शावक की मौतआंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दो साल की मादा बाघ शावक की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह करीब 7 से 7:30 बजे के बीच एनएच-565 पर मार्कापुर से माचेरला होते हुए हैदराबाद की ओर जा रहे मार्ग पर यह हादसा हुआ।वन विभाग के मुताबिक, मृत शावक एनएच-565 पर बंडला वागु क्षेत्र के पास मिला। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) के मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें मौत का कारण सड़क हादसा पुष्टि हुआ।पोस्टमार्टम के बाद एनटीसीए के एसओपी के तहत बाघ के शव का पूर्ण रूप से दाह संस्कार किया गया। साथ ही वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। हादसे में शामिल वाहन की पहचान की जा रही है। घटना की जांच के लिए वन्यजीव विशेषज्ञों, पशु चिकित्सकों और प्रोजेक्ट टाइगर प्राधिकरण के अधिकारियों की एक समिति भी गठित की गई है।गोवा नाइट क्लब अग्निकांड मामले में दो मैनेजरों को जमानत, एक की याचिका खारिजगोवा के नाइट क्लब 'बिर्च बाय रोमियो लेन’ अग्निकांड मामले में गोवा की एक अदालत ने मंगलवार को दो मैनेजरों को जमानत दे दी। हालांकि, तीसरे मैनेजर विवेक सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी।क्लब में 6 दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। इसके एक दिन बाद 7 दिसंबर को तीनों को गिरफ्तार किया गया था। अब तक इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Source: Dainik Bhaskar December 24, 2025 03:40 UTC