Hindi NewsNationalBreaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskarभास्कर अपडेट्स: बेंगलुरु में 9.5 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में CPRI के जॉइंट डायरेक्टर गिरफ्तार59 मिनट पहलेकॉपी लिंकसीबीआई ने 9.5 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट (CPRI) बेंगलुरु के जॉइंट डायरेक्टर राजाराम मोहनराव चेन्नू को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के मुताबिक चेन्नू पर एक निजी कंपनी के इलेक्ट्रिकल उपकरणों की जांच रिपोर्ट देने के बदले रिश्वत लेने का आरोप है। इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर अतुल खन्ना को भी गिरफ्तार किया गया है।सीबीआई ने चेन्नू के घर छापेमारी के दौरान करीब 3.76 करोड़ रुपए कैश और विदेशी करेंसी बरामद की है। इसमें डॉलर, यूरो, दिरहम समेत कई देशों की करेंसी शामिल है। एजेंसी ने बताया कि रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने के बाद यह कार्रवाई की गई और आगे की जांच जारी है।आज की अन्य बड़ी खबरें…जम्मू कश्मीर में नाले में गिरने से दो आर्मी पोर्टरों की मौतउत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के अपर गुलमर्ग इलाके में एक फॉरवर्ड पोस्ट की ओर जाते समय नाले में फिसलकर गिरे दो आर्मी पोर्टरों की मौत हो गई।अधिकारियों ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम को हुई। दोनों पोर्टर अनीता पोस्ट जा रहे थे। इस इलाके में रास्ते भारी बर्फबारी के कारण सर्दियों में बंद हो जाते है। बर्फ से ढके और फिसलन भरे रास्ते पर चलते समय, पोर्टर संतुलन खो बैठे और नाले में गिर गए।बचाव टीमों ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया। लगातार कोशिशों के बाद, दोनों पोर्टरों के शव बरामद कर लिए गए। मृतकों की पहचान लियाकत अहमद दीदार, 27, पुत्र गुलाम मोहम्मद दीदार, मस्जिद आगन चंदूसा और इशफाक अहमद खटाना, 33, पुत्र जमाल यू दीन खटाना, पचार चंदूसा, बारामूला जिले के रूप में हुई है।श्रीनगर में बुजुर्ग कश्मीरी पंडित दंपति पर हमला, पूर्व-IRS अधिकारी समेत तीन गिरफ्तारश्रीनगर के राजबाग इलाके में एक बुजुर्ग कश्मीरी पंडित दंपति पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में एक बर्खास्त इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) अधिकारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।राजबाग में अशोक तोशखानी के घर पर हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया। पूर्व IRS अधिकारी विवेक बत्रा ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर परिवार के सदस्यों पर हमला किया। आरोपियों ने घर में आग लगाने की भी कोशिश की।घटना के दौरान कई महिलाओं को चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।कर्नाटक में भीषण सड़क हादसे में बच्ची समेत 4 श्रद्धालुओं की मौत, 7 घायलकर्नाटक के तुमकुरु जिले में शुक्रवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरा एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में एक बच्ची समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी सबरीमाला मंदिर से लौट रहे थे।टक्कर से टेम्पो ट्रैवलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों की पहचान साक्षी (7), वेंकटेशप्पा (30), मरटप्पा (35) और गविसिद्धप्पा (40) के रूप में हुई है। सभी मृतक कोप्पल जिले के रहने वाले थे।हादसे में सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।मणिपुर में बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर बम फेका, पंप मालिकों से रंगदारी मांग रहे थे बदमाशमणिपुर के बिष्णुपुर जिले में एक पेट्रोल पंप पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने बम फेंका। धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।पुलिस शुक्रवार को बताया कि गुरुवार रात करीब 8 बजे बाइक सवार बदमाशों ने मोइरांग थाना लेइकाई में एलिडास पेट्रोल पंप पर हमला किया।पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है। पिछले महीने, राज्य में पेट्रोल पंप मालिकों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था।गुजरात में 12 घंटे में 4 भूकंप के झटके, 2.7 से 3.8 के बीच रही तीव्रता, स्कूलों में छुट्टी कई गईगुजरात के राजकोट में पिछले 12 घंटे में 4 झटके महसूस किए गए। सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि इन झटकों की तीव्रता 2.7 से 3.8 के बीच रही।झटके हल्के थे इसलिए किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। एहतियात के तौर पर आस पास के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।महाराष्ट्र में फिलिस्तीन के समर्थन में 4 करोड़ रुपए का चंदा जुटाया, चार पर FIR, 2 गिरफ्तारमहाराष्ट्र के बीड जिले में चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी से 4 करोड़ रुपए से ज्यादा इकट्ठा करने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने दावा किया था कि यह पैसा इजराइल के साथ युद्ध के बीच फिलिस्तीन को सपोर्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।स्थानीय पुलिस और उसकी आतंकवाद विरोधी यूनिट को संदिग्ध टेरर फंडिंग के बारे में जानकारी मिली थी। माजलगांव के पातरुड गांव में तलाशी ली गई।यह पैसा एक ऐसे ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में इकट्ठा किया गया था जो चैरिटी कमिश्नर के पास रजिस्टर्ड नहीं था। इससे फंड इकट्ठा करना अवैध हो जाता है। उन्होंने बताया कि माजलगांव ग्रामीण पुलिस ने चारों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया है, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।CBI ने फिशिंग स्कैम के लिए 21,000 सिम कार्ड बेचने वाले एरिया सेल्स मैनेजर को गिरफ्तार कियासेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने एक टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSP) के एरिया सेल्स मैनेजर को गिरफ्तार किया है, जिसने फिशिंग स्कैम के लिए करीब 21,000 सिम कार्ड खरीदे थे।सीबीआई ने दिसंबर 2025 में एनसीआर और चंडीगढ़ जोन में चल रहे एक बड़े फिशिंग नेटवर्क का पता लगाया था। यह नेटवर्क साइबर अपराधियों को बल्क SMS सेवाएं देता था, जिसमें भारत के लोगों को निशाना बनाने वाले विदेशी अपराधी भी शामिल थे।जांच में सामने आया कि आरोपी ने दूरसंचार विभाग (DoT) के नियमों की अनदेखी करते हुए हजारों फर्जी सिम
Source: Dainik Bhaskar January 09, 2026 05:22 UTC