भास्कर अपडेट्स: बैंक यूनियनों ने 27 जनवरी को हड़ताल की चेतावनी दी, हफ्ते में 5 दिन वर्किंग डे की मांग - News Summed Up

भास्कर अपडेट्स: बैंक यूनियनों ने 27 जनवरी को हड़ताल की चेतावनी दी, हफ्ते में 5 दिन वर्किंग डे की मांग


Hindi NewsNationalBreaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskarभास्कर अपडेट्स: बैंक यूनियनों ने 27 जनवरी को हड़ताल की चेतावनी दी, हफ्ते में 5 दिन वर्किंग डे की मांग17 घंटे पहलेकॉपी लिंकबैंक कर्मचारियों की यूनियन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 27 जनवरी 2026 को पूरे देश में हड़ताल का ऐलान किया है। यह हड़ताल 5 दिन की बैंकिंग हफ्ते को लागू करने की मांग पर हो रही है।यदि हड़ताल हुई तो 25, 26 और 27 जनवरी को लगातार तीन दिन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर बड़ा असर पड़ेगा, क्योंकि 25 और 26 को गणतंत्र दिवस की छुट्टियां हैं। यूएफबीयू का कहना है कि सरकार उनकी सही मांग पर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि सोमवार से शुक्रवार 40 मिनट अतिरिक्त काम करने को तैयार हैं, इससे कोई घंटे कम नहीं होंगे।आज की अन्य बड़ी खबरें...ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से SIR रोकने की अपील कीपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर राज्य में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) तुरंत रोकने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इससे बड़े पैमाने पर वोटिंग अधिकार छीने जा सकते हैं।3 दिसंबर को CEC को लिखे पत्र में, बनर्जी ने राज्य में SIR के संचालन में कथित अनियमितताओं, प्रक्रियात्मक उल्लंघनों और प्रशासनिक कमियों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया बिना किसी योजना के की गई है।मुख्यमंत्री ने दावा किया कि SIR प्रक्रिया बहुत गड़बड़ है और यह हमारे लोकतंत्र के मूल ढांचे और संविधान की भावना पर हमला करती है।92 वर्षीय द्रविड़ नेता एल गणेशन का निधन, तमिलनाडु CM स्टालिन और वैको ने श्रद्धांजलि दीतमिलनाडु के वरिष्ठ द्रविड़ नेता एल गणेशन का रविवार को थंजावुर स्थित अपने आवास पर उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि गणेशन ने अपना पूरा जीवन डीएमके पार्टी और तमिल पहचान के लिए समर्पित कर दिया।​मुख्यमंत्री ने बताया कि गणेशन हिंदी थोपने के खिलाफ ऐतिहासिक आंदोलनों में छात्र संगठन के प्रमुख नेता रहे। वे पार्टी के उच्च स्तरीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य भी थे।गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के पीड़ितों के परिजनों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया, क्लब मालिकों को फांसी की मांगगोवा के नाइटक्लब में हुए अग्निकांड के पीड़ितों के परिजनों ने रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। परिजनों ने हादसे के लिए जिम्मेदार क्लब मालिकों को फांसी की सजा देने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने “हत्यारों को फांसी दो” जैसे नारे लगाए।प्रदर्शनकारियों ने क्लब के मालिक सौरभ लुथरा और गौरव लुथरा को आग लगने की घटना का जिम्मेदार ठहराया। परिजनों का कहना है कि इस हादसे में 25 लोगों की जान गई और दर्जनों लोग घायल हुए, ऐसे में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके।यह आग 6 दिसंबर को गोवा के अरपोरा गांव में स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाम के नाइटक्लब में लगी थी। उस समय क्लब में डांस पार्टी चल रही थी। हादसे में करीब 50 लोग घायल भी हुए थे।घटना के कुछ ही घंटों बाद क्लब के दोनों मालिक देश छोड़कर थाईलैंड भाग गए थे। बाद में उन्हें 17 दिसंबर को भारत वापस डिपोर्ट किया गया। फिलहाल दोनों आरोपी गोवा पुलिस की हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है।दिल्ली के फाइव-स्टार होटल से कूदकर व्यक्ति ने सुसाइड कियादिल्ली के ले मेरिडियन होटल में रविवार को एक व्यक्ति ने 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान परविंदर सिंह (50) के रूप में हुई है, जो लाजपत नगर का रहने वाला था।पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर परविंदर होटल की 12वीं मंजिल स्थित एक रेस्टोरेंट में गया था, जहां से उसने छलांग लगा दी, उसने क्रिसमस पर होटल में चेक-इन किया था और बाद में चेक-आउट कर चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।केरल में स्कूल टीचर ने नाबालिग छात्र को शराब पिलाई, यौन शोषण का आरोपकेरल के पलक्काड़ जिले के मलमपुझा इलाके में एक स्कूल शिक्षक को नाबालिग छात्र से यौन शोषण और जबरन शराब पिलाने के आरोप में पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम अनिल है, जो कोल्लंगोडे का रहने वाला है और इलाके के एक एडेड स्कूल में अपर प्राइमरी कक्षा में संस्कृत शिक्षक के तौर पर काम करता है।पुलिस के मुताबिक 29 नवंबर को अनिल ने कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र को अपने घर बुलाया। वहां उसे जबरन शराब पिलाई और फिर उसके साथ यौन छेड़छाड़ की। यह बात 18 दिसंबर को तब सामने आई, जब पीड़ित बच्चे ने अपने एक सहपाठी को यह घटना बताई। सहपाठी ने यह जानकारी बच्चे के माता-पिता तक पहुंचाई, जिसके बाद परिजनों ने स्कूल प्रशासन से शिकायत की।हैदराबाद में 81 साल के बुजुर्ग से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ₹7.12 करोड़ की ठगीहैदराबाद में 81 साल के बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर ₹7.12 करोड़ ठग लिए गए। पीड़ित को दो महीने तक डिजिटल अरेस्ट में रखा गया। ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के रैकेट में शामिल होने की धमकी दी और वेरिफिकेशन के बहाने करोड़ों रुपये ऐंठ लिए।पीड़ित के मुताबिक, साइबर ठगों ने 27 अक्टूबर को पहला कॉल किया था। इसके बाद कॉलर ने मामले से बाहर निकलने के लिए अपने बैंक अकाउंट्स में पैसे ट्रांसफर करवाए। ठगों ने भरोसा दिलाया कि निर्दोष पाए जाने पर पैसे वापस कर दिए जाएंगे।बुजुर्ग ने दो महीनों में ₹7.12 करोड़ ट्रांसफर कर दिए। बाद में अपराधियों ने और पैसों की मांग की, तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। पीड़ित ने तेलंगाना साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।केरल के एक चर्च में आतिशबाजी से हुए विस्फ


Source: Dainik Bhaskar January 05, 2026 03:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */