भास्कर इन्वेस्टिगेशन बिहार से चार राज्यों में नकली पनीर की सप्लाई: भास्कर के कैमरे पर 12 हजार KG की डील, एजेंट बोले-जितना चाहिए मिलेगा, 400 वाला पनीर ₹80 में - News Summed Up

भास्कर इन्वेस्टिगेशन बिहार से चार राज्यों में नकली पनीर की सप्लाई: भास्कर के कैमरे पर 12 हजार KG की डील, एजेंट बोले-जितना चाहिए मिलेगा, 400 वाला पनीर ₹80 में


बिहार से चार राज्यों में नकली पनीर की सप्लाई:चंद्रमोहन | पटना 1 दिन पहले लेखक: भास्कर इन्वेस्टिगेशन टीमपटना में बिहार की सबसे बड़ी नकली पनीर की मंडी चल रही है। यहां बिना दूध की एक बूंद के क्विंटल में पनीर तैयार हो रहा है। सब्जी मंडी, रेलवे लाइन के किनारे इन लोगों ने अपना ठिकाना बना रखा। सारा पनीर केमिकल और पावडर से तैयार किया जा रहा है।. कारोबारी: राय जी के नाम से यहां लोग मुझे जानते हैं। आप भी राय जी ही समझिए।रिपोर्टर: आपका पनीर कैसे है? राय जी: 100 रुपए किलो।रिपोर्टर: उधर 90 रुपए है।रिपोर्टर: अगर ज्यादा लेना होगा, तो कुछ कम करेंगे? रिपोर्टर: डेढ़ क्विंटलराय जी: हो जाएगा।रिपोर्टर: इतना सस्ते में कैसे तैयार कर देते हैं? गोपी राय: राघोपुर दियारा में मशीन बैठाया हूं।रिपोर्टर: फिर भी इतना महंगा दे रहे हैं।गोपी राय: कितना लेना है?


Source: Dainik Bhaskar December 29, 2025 14:10 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */