भास्कर एक्सक्लूसिव अर्यमा-शुभम की कैसे हुई मुलाकात, शादी किसने करवाई: जीवनसाथी डॉट कॉम पर दोनों मिले, तीन महीने में लिया शादी का फैसला, पढ़िए कब हुआ विवाद - News Summed Up

भास्कर एक्सक्लूसिव अर्यमा-शुभम की कैसे हुई मुलाकात, शादी किसने करवाई: जीवनसाथी डॉट कॉम पर दोनों मिले, तीन महीने में लिया शादी का फैसला, पढ़िए कब हुआ विवाद


“मैं आज भी खुद से यही पूछ रहा हूं, क्या कहीं मैं कुछ समझ नहीं पाया? हमने शादी परिवार की रजामंदी से की, हर बात खुलकर हुई। अर्यमा ने कहा था कि वह खुश है। फिर उस दिन अचानक 36 घंटे के लिए गायब हो जाना, मोबाइल बंद, कोई खबर नहीं।. मैं पति हूं, लेकिन जवाब ढूंढते-ढूंढते थक गया हूं। अब दो दिन खुद को संभालकर सोचूंगा, फिर कोई फैसला लूंगा। अभी मैं कोई फैसला लेने की स्थिति में नहीं हूं।”ये कहना है अर्यमा के पति शुभम का। शुभम इन दिनों काफी परेशान हैं। बेगूसराय में अपनी मां की देखरेख कर रहे हैं।दरअसल, अर्यमा-शुभम की शादीशुदा जिंदगी महज 20 दिन में संकट में आ गई। 26 दिसंबर को अर्यमा लापता हुईं। 28 को छपरा के मसरख से बरामदगी हुई। कोर्ट में बयान के बाद वह बहन के घर चली गई।अर्यमा-शुभम की मुलाकात कैसे हुई, दोनों की शादी किसने करवाई? कितने दिनों तक एक दूसरे से अंडरस्टैंडिंग बनाते रहे? पति का क्या कहना है और ससुराल वाले क्या कह रहे हैं...पढ़िए पूरी थ्योरी..?


Source: Dainik Bhaskar December 30, 2025 17:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */