भास्कर एक्सक्लूसिव: शुगर के मरीज को कोरोना के इलाज में स्टेरॉयड दिए, इससे ब्लैक फंगस अटैक हुआ और आंख निकालनी पड़ी - News Summed Up

भास्कर एक्सक्लूसिव: शुगर के मरीज को कोरोना के इलाज में स्टेरॉयड दिए, इससे ब्लैक फंगस अटैक हुआ और आंख निकालनी पड़ी


Hindi NewsLocalRajasthanBikanerSteroids Were Given To Sugar Patients, Now Eyes Have To Be Removed, Patients Also Found In BikanerAds से है परेशान? बालकिशन गुप्ता बताते हैं कि शहर में ही पिछले कुछ समय में ही एक दर्जन से अधिक लोग म्यूकोर माइकोसिस से पीड़ित हुए हैं। आमतौर पर सालभर में इक्का-दुक्का रोगी आते हैं, लेकिन अब अचानक से यह रोगी बढ़े हैं। जिन शुगर पीड़ित लोगों को अक्टूबर माह में कोरोना हुआ था और इलाज के दौरान स्टेरॉयड लगाए गए थे। उनकी इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण इंफेक्शन बढ़ गया। यह फंगल इंफेक्शन है, जो आंख, नाक व गले को अपनी चपेट में लेता है। बीकानेर में करीब एक दर्जन लोगों को आंख, नाक व कान में ही समस्या हुई है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि अगर शुरू में ही एंटी फंगल दवाएं दी जाएं तो इससे बचा जा सकता है।वहीं, सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. जगदीश कूकणा ने बताया कि सालभर में तीन से चार केस म्यूकोर माइकोसिस के आते हैं। लेकिन इस बार कोविड के कारण म्यूकोर माइकोसिस के एक महीने में ही पांच से सात केस मेरे पास आ चुके हैं। ये सभी वो लोग हैं, जिनको कोरोना हुआ था और पहले से शुगर के रोगी हैं। इलाज के दौरान इन्हें भी स्टेरॉयड दिया गया था। ऐसे में शुगर के रोगियों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।क्या है ब्लैक फंगस? बालकिशन गुप्ता का कहना है कि शुगर रोगी को स्टेरायड देने के साथ ही एंटी फंगस ट्रीटमेंट भी साथ में दिया जाना चाहिए।


Source: Dainik Bhaskar December 25, 2020 04:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */