इन्हीं सब्जियों में किसान अगर भिंडी की इन टॉप 3 किस्मों का चुनाव करते हैं, तो बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. भिंडी इन फसलों में से एक है, जिसकी खेती से किसानों को कम लागत में अच्छी आमदनी देने में सक्षम है. भिंडी की टॉप 3 किस्में-पूसा लाल भिंडी-1किसान अगर पूसा लाल भिंडी-1 किस्म की खेती करते हैं, तो यह भिंडी की किस्म बुवाई के 45 से 60 दिनों के भीतर किसानों को अच्छी पैदावार दें सकती है. पूसा भिंडी हाइब्रिड-1(DOH-1)पूसा भिंडी हाइब्रिड-1(DOH-1) भिंडी की यह किस्म भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित उन्नत किस्म है. ऐसा करने से खेत की मिट्टी उपजाऊ रहेगी और फसल की पैदावार भी अच्छी गुणवत्ता वाली होगी.
Source: Dainik Jagran January 14, 2026 08:43 UTC