Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadFear Of Murder On The Prize Crook Manoj Mangaria In Manoj Murder CaseAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपमर्डर की जांच: मनोज हत्याकांड में इनामी बदमाश मनोज मांगरिया पर हत्या की आशंकाफरीदाबाद 3 घंटे पहलेकॉपी लिंकसप्ताहभर पहले मनोज मांगरिया ने मनोज भाटी को फोन कर देख लेने की धमकी दी थीप्रॉपर्टी डीलर एवं लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके गांव अमीपुर निवासी युवक मनोज भाटी की बुधवार दिनदहाड़े सेक्टर 31 श्रमिक विहार के पास हुई हत्या में शातिर बदमाश मनोज मांगरिया का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।इसीलिए पुलिस ने बुधवार को घटना के बाद आनन फानन में मनोज मांगरिया पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। क्राइम ब्रांच की टीमें उक्त बदमाश की तलाश में दिल्ली एनसीआर के शहरों में छापेमारी कर रही हैं।उधर गुरुवार को मनोज भाटी का पोस्टमार्टम कराया गया और शाम को गांव अमीपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्याकांड से सप्ताहभर पहले मनोज मांगरिया ने मनोज भाटी को फोन कर देख लेने की धमकी दी थी। पुलिस की मानें तो मनोज भाटी पर बदमाशों ने दर्जनभर से अधिक गोलियां चलाई थीं। पोस्टमार्टम में मनोज के शरीर में नौ गोलियां आरपार होने की बात सामने आई है।पुलिस सूत्रों का कहना है कि 25 सितंबर को बंधवाड़ी प्लांट पर कूड़ा डलवाने को लेकर दो गुटों में फायरिंग हुई थी। उसमें मनोज मांगरिया और पवन हरसाना गुट का नाम सामने आया था। चूंकि मनोज भाटी का पवन हरसाना के यहां दूर की रिश्तेदारी भी हैं। इस फायरिंग को लेकर मांगर गांव में ही दोनों गुटों की पंचायत हुई थी। इसमें मनोज भाटी भी शामिल हुए थे। बताया जाता है पंचायत में मनोज भाटी ने कुछ हस्तक्षेप करने का प्रयास किया था।
Source: Dainik Bhaskar December 25, 2020 00:11 UTC