महामारी का कहर: कोविशील्ड की डोज लेने के तुरंत बाद बिगड़ी 19 साल की युवती की तबीयत, दो दिन बाद PGIMS में तोड़ा दम - News Summed Up

महामारी का कहर: कोविशील्ड की डोज लेने के तुरंत बाद बिगड़ी 19 साल की युवती की तबीयत, दो दिन बाद PGIMS में तोड़ा दम


Hindi NewsLocalHaryanaJind(Haryana): 19 year old Girl's Health Deteriorated Soon After Taking Covishield's Dose, Two Days Later She Died In PGIMSमहामारी का कहर: कोविशील्ड की डोज लेने के तुरंत बाद बिगड़ी 19 साल की युवती की तबीयत, दो दिन बाद PGIMS में तोड़ा दमजींद 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकमोर्चरी में रखी डेड बॉडी। -सिंबॉलिक इमेजजींद में कोरोना वैक्सीन लगने के बाद 19 साल की एक लड़की की मौत हो गई। लड़की ने दो दिन पहले ही कोविशील्ड का इंजेक्शन लगवाया था और इसके बाद घर पहुंचने पहले ही वापस अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई। बात यहां भी नहीं बनी और आनन-फानन में उसे PGIMS रोहतक रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी सांसें थम गई।मृतक युवती की पहचान जींद जिले के गांव निर्जन की रहने वाली 19 साल की प्रिया के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक प्रिया पुत्री अजमेर ने 2 जून को जिला मुख्यालय पर स्थित सिविल अस्पताल में कोविशील्ड का इंजेक्शन लगवाया था। इसके बाद जब वह घर लौट रही थी तो रास्ते में चक्कर आने लगे, उल्टियां भी शुरू हो गई। इसके बाद उसे वापस सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स की टीम ने चेक करके कोमा की हालत बताई और रोहतक PGIMS रेफर कर दिया।प्रिया के रिटायर्ड फार्मासिस्ट ताऊ ओमपाल ने बताया कि PGIMS में उपचार के दौरान गुरुवार 3 जून को मृत घोषित कर दिया गया। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद डेड बॉडी परिजनों के हवाले कर दी गई है। इसके बाद उसके पैतृक गांव निर्जन में युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया।


Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 12:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */