कृषि खरीफ फसलों के लिए 2 हेक्टेयर तक 8,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की राहत मिलेगीबागवानी-बारहमासी फसलों के लिए 2 हेक्टेयर तक प्रति हेक्टेयर 18000 रुपये की राहत की घोषणा की गई हैDainik Bhaskar Nov 16, 2019, 05:30 PM ISTमुंबई. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को अक्टूबर-नवंबर 2019 के दौरान बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित किसानों को वित्तीय राहत देने की घोषणा की। राज्यपाल की घोषणा के मुताबिक, कृषि खरीफ फसलों के लिए 2 हेक्टेयर तक 8,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की राहत और बागवानी-बारहमासी फसलों के लिए 2 हेक्टेयर तक प्रति हेक्टेयर 18000 रुपये की राहत की घोषणा की गई है।उपर्युक्त राहत पैकेज के अलावा, राज्यपाल ने प्रभावित क्षेत्र के लिए भू-राजस्व की छूट और किसानों के आश्रितों के लिए स्कूल और कॉलेजों के परीक्षा शुल्क में छूट की घोषणा की है। अपने आदेश में राज्यपाल ने राज्य प्रशासन को तुरंत राहत देने का निर्देश दिया।
Source: Dainik Bhaskar November 16, 2019 11:48 UTC