मानसरोवर यात्रा पर राहुल गांधी का ट्वीट, कहा- यहां वही पहुंचता है, जिसे बुलावा आता है - News Summed Up

मानसरोवर यात्रा पर राहुल गांधी का ट्वीट, कहा- यहां वही पहुंचता है, जिसे बुलावा आता है


मानसरोवर यात्रा पर राहुल गांधी का ट्वीट, कहा- यहां वही पहुंचता है, जिसे बुलावा आता हैनई दिल्ली (जेएनएन)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए हुए हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के आध्यात्मिक अनुभवों को साझा किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर अपने आप को सौभाग्यशाली बताते हुए लिखा, 'एक इंसान तब ही कैलाश जाता है, जब उसे बुलावा आता है। मैं यह सौभाग्य पाकर मैं बेहद खुश हूं और इस बेहद खूबसूरत यात्रा के दौरान मैंने क्या देखा, वह आपके साथ साझा करूंगा।'राहुल ने इसके अलावा एक और ट्वीट करते हुए मानसरोवर के पास मौजूद झील की तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा कि मानसरोवर झील का पानी बेहद शांत, स्थिर और कोमल है। यह झील सब कुछ देती है और कुछ नहीं लेती। कोई भी यहां से पानी ग्रहण कर सकता है। यहां कोई घृणा नहीं है। इसलिए भारत में इस जल को पूजा जाता है।'राहुल की यात्रा पर विवादगौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। विपक्षी पार्टियों के अलावा सोशल मीडिया पर भी उनकी यात्रा को लेकर विवाद जारी है। जहां एक तरफ भाजपा राहुल गांधी की इस यात्रा को पाखंड करार दे रही है, तो कांग्रेस उसे एक शिवभक्त और उसकी भक्ति के बीच में बाधा बता रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार इस बात की चर्चा होने लगी थी कि राहुल ने यात्रा के दौरान ही नॉनवेज खाया था। हालांकि कुछ देर बाद काठमांडू के रेस्तरां ने सफाई दी कि राहुल ने 'सिर्फ शाकाहारी भोजन' ही किया है।गौरतलब है कि राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा 12 दिन की है। वह दिल्ली से उड़ान भरकर 31 अगस्त शुक्रवार को शाम 5.30 बजे काठमाण्डू गए थे।Posted By: Arti Yadav


Source: Dainik Jagran September 05, 2018 07:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */