मिर्जापुर जिले के धनावल गांव का मामलाएसडीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासनDainik Bhaskar Jul 08, 2019, 02:44 PM ISTमिर्जापुर. मड़िहान थानांतर्गत धनावल गांव में रविवार रात बारिश के दौरान हाईटेंशन तार टूटकर घर पर गिर गया। जिससे करंट की चपेट में आए पिता व उनके दो बेटों की मौत हो गई। जबकि परिवार के पांच लोग झुलसे हैं। झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एसडीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। अब इस परिवार में कोई पुरुष नहीं बचा है।एक दूसरे को बचाने में गई जानरविवार रात धनावल गांव के आसपास तेज हवाओं के बीच बारिश हो रही थी। इसी दौरान एक जर्जर हाईटेंशन तार टूट कर ओम प्रकाश मौर्या (55) के मकान पर गिर गया। जिसके बाद घर के बिजली उपकरणों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने लगा और आग लग गई। घर में रखा सामान बचाने के चक्कर में ओम प्रकाश मौर्या और उसके बेटे शिवपूजन (28) और विजयमल (18) जमीन में उतरे करंट की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही पिता समेत दोनों बेटों की मौत हो गई।खेती कर परिवार का भरण पोषण करता था मुखियाओम प्रकाश मौर्या किसान था और खेती कर के अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सूचना पर पहुंचे एसडीएम सुरेंद्र बहादुर सिंह की निगरानी में पुलिस ने तीनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उपजिलाधिकारी ने दैवीय आपदा किसान बीमा योजना के अंतर्गत परिजनों को पांच लाख रूपए की सहयोग राशि दिलाने का आश्वासन दिया है। हादसे में कलावती, किरण व उनकी तीन पुत्रियां आकांक्षा, ऋषिका व श्रेया माह झुलस गयीं। सभी को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Source: Dainik Bhaskar July 08, 2019 08:10 UTC