मुंगवानी हिंदू सम्मेलन: आरएसएस शताब्दी वर्ष, सांस्कृतिक चेतना का संदेश - News Summed Up

मुंगवानी हिंदू सम्मेलन: आरएसएस शताब्दी वर्ष, सांस्कृतिक चेतना का संदेश


Send an emailआरएसएस शताब्दी वर्ष: मुंगवानी में हिंदू सम्मेलनSeoni 24 January 2026सिवनी यशो:- मुंगवानी हिंदू सम्मेलन के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनेशताब्दी वर्ष में सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक समरसता का संदेश देगा।इसी क्रम में रविवार को सिवनी विकासखंड के ग्राम मुंगवानी मेंमुंगवानी हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा,जिसमें राष्ट्र, समाज और संस्कृति से जुड़े विषयों पर मंथन होगा।सम्मेलन का कार्यक्रमयह मुंगवानी हिंदू सम्मेलन25 जनवरी 2026, रविवार को प्रातः 11 बजेछोटी मुंगवानी पंचायत भवन के समीप प्रारंभ होगा।प्रमुख वक्तापंडित राजेन्द्र पांडेसुश्री मनोरमा शर्माप्रवीण मिश्रावक्ताओं द्वारा राष्ट्र, समाज, संस्कृति एवं हिंदू एकता परप्रेरक एवं विचारोत्तेजक उद्बोधन दिया जाएगा।सम्मेलन का उद्देश्यइस हिंदू सम्मेलन का उद्देश्यसांस्कृतिक जागरण,सामाजिक समरसता औरराष्ट्रीय चेतना को मजबूत करना है।आयोजन समिति ने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, मातृशक्ति एवं युवाओं सेबड़ी संख्या में सहभागिता का आह्वान किया है।समापन: समरसता भोजकार्यक्रम के समापन पर समरसता भोज का आयोजन किया जाएगा,जिसमें सभी वर्गों के लोग सहभागी बनकरसामाजिक एकता, भाईचारे और सद्भाव का संदेश देंगे।https://navbharattimes.indiatimes.com/india/rashtriya-swayamsevak-sangh-rss-workers-will-organise-over-100000-hindu-sammelans-across-country-from-january-15/articleshow/126468663.cmsPost Views: 33


Source: Navbharat Times January 24, 2026 18:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */