मुंबई की 135 सीटों पर लड़ेगी BJP, एकनाथ शिंदे को 90 सीट, अजित पवार की NCP आउट, बीएमसी चुनाव हुआ दिलचस्पशशि मिश्रा Curated by : • बृजेश त्रिपाठी Reported by : | नवभारत टाइम्स• 27 Dec 2025, 6:02 am ISTSubscribeमहाराष्ट्र में 20 साल पहले उद्धव ठाकरे से मतभेदों के चलते अविभाजित शिवसेना से अलग होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) बनाने वाले राज ठाकरे फिर से उद्धव ठाकरे संग आ गए हैं। वहीं महायुति दल का हिस्सा अजित पवार की एनसीपी बीएमसी चुनाव में अलग लड़ेगी। एकनाथ शिंदे और बीजेपी में सीट पर बात बन गई है।
Source: Navbharat Times December 27, 2025 10:35 UTC