मुंबई: गोरेगांव में घर में लगी भीषण आग, दम घुटने से महिला समेत तीन की मौत - News Summed Up

मुंबई: गोरेगांव में घर में लगी भीषण आग, दम घुटने से महिला समेत तीन की मौत


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के गोरेगांव पश्चिम स्थित भगत सिंह नगर में एक घर में शनिवार, 10 जनवरी की सुबह करीब 3 बजे आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। घर में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने भी आग पर काबू पा लिया। लेकिन घर में सो रहे तीनों लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, जिसमें दो पुरुष और एक महिला शामिल है।दम घुटने से तीन लोगों की मौत मुंबई में शनिवार तड़के सुबह भगत सिंह नगर के एक घर में आग लग गई। पुलिस और दमल विभाग की गाड़ियां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं। लेकिन घर में सो रहे तीन लोगों को नहीं बचा पाई। मुंबई पुलिस का कहना है कि इस घटना में दम घुटने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।मुंबई अग्निशमन विभाग को आग लगने की जानकारी सुबह 3 बजकर 6 मिनट पर मिली थी। विभाग की तरफ से बताया गया कि घर में लगी आग ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर बिजली के तारों में लगी थी। आग घर में रखे बाकी सामान तक भी फैल गई।


Source: Dainik Jagran January 10, 2026 05:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */