मुंबई से मांडवा के बीच रोपैक्स सेवा की शुरुआत रविवार से हो गई है। कोरोना वायरस की वजह से सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द होने की वजह से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत अन्य राजनेताओं ने उद्घाटन से दूरी बनाए रखी। मुंबई (भाऊ का धक्का) से मांडवा (अलीबाग) के बीच यह सेवा हर 3 घंटे में उपलब्ध होगी।कम होगी मुंबई से मांडवा की दूरी रोपैक्स के शुरू हो जाने से मुंबई से मांडवा की 109 किमी की दूरी केवल 19 किमी में सिमट गई है। सड़क मार्ग से मुंबई से मांडवा की 109 किमी की दूरी तय करने में करीब 2 घंटे 55 मिनट का समय लगता है। रो-पैक्स के माध्यम से केवल 45 मिनट में लोग अपने वाहनों के साथ यह सफर कर पाएंगे।225 से 555 रुपये है किराया इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को 225 रुपये से 555 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिप ने तीन श्रेणियां तैयार की हैं। शिप ने ऊपरी डेक से सफर करने के लिए एक यात्री को 225 रुपये, एसी डेक से सफर के लिए 335 रुपये और वीआईपी लॉन्च का लुप्त उठाने के लिए 555 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।वाहन भी ले जा सकते हैं साथ वाहनों के साथ सफर के लिए लोगों को 800 रुपये से 1760 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। छोटी कार के साथ सफर करने के लिए 880 रुपये चुकाने होंगे। एसयूवी के साथ सागर में सफर करने के लिए 1320 रुपए से 1760 रुपये खर्च करने होंगे।कर सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय भाटिया के अनुसार, इस मार्ग पर हर साल करीब 15 लाख लोग सफर करते हैं। रोपैक्स के शुरू होने से यात्रियों के समय के साथ ईंधन की भी बचत होगी। 19 मार्च से यात्री www.m2mferries.com इस बेवसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकते हैं।
Source: Navbharat Times March 16, 2020 08:15 UTC