शहर की ताजा प्रमुख और विश्वसनीय खबरें इंटरनेट मीडिया पर आप तक सबसे पहले पहुंचाने के लिए आपके प्रिय दैनिक जागरण समूह ने देहरादून शहर में भी अपने पहले लोकल न्यूज एप को लांच कर दिया है। अब आप शहर व आसपास की ताजा खबरों से हर पल वाकिफ रहेंगे।देहरादून, जेएनएन। शहर की ताजा, प्रमुख और विश्वसनीय खबरें इंटरनेट मीडिया पर आप तक सबसे पहले पहुंचाने के लिए आपके प्रिय 'दैनिक जागरण समूह' ने देहरादून शहर में भी अपने पहले लोकल न्यूज एप को लांच कर दिया है। अब आप न केवल अपने शहर व आसपास की ताजा खबरों से हर पल वाकिफ रहेंगे, बल्कि चौबीसों घंटे अपडेट रह सकेंगे। गुरुवार को अपने आवास पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने सचिवालय के अधिकारियों के साथ लोकल न्यूज वेबसाइट local.jagran.com की लांचिंग की। दूसरी ओर, शहर के प्रथम नागरिक महापौर सुनील उनियाल गामा ने भी अपने कार्यालय में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय के साथ जागरण लोकल एप को मोबाइल पर डाउनलोड किया।जागरण समूह की ओर से जागरण न्यू मीडिया के बैनर तले लांच की गई लोकल वेबसाइट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के डिजिटल युग में दैनिक जागरण का यह सराहनीय कदम है। उन्होंने जागरण समूह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जागरण लोकल एप के जरिये पाठक तथ्यपरक और विश्वसनीय खबरों के साथ ताजा जानकारी से हर पल खुद को अपडेट रख सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय खबरों को पाठकों तक पहुंचाने के लिए यह एप मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि आमजन की रुचि हमेशा अपने आसपास की खबरों में रहती है और जागरण लोकल एप उनकी इस जरूरत को पूरा करेगा। इस एप के माध्यम से लोग खबरों के साथ न केवल खुद जुड़ सकेंगे, बल्कि खबरों को शेयर भी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री के साथ एप की लांचिंग के दौरान सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा और अपर सचिव मुख्यमंत्री सुरेश जोशी समेत सूचना एवं प्रौद्योगिकी सलाहाकार रविंद्र दत्त, मीडिया समन्वयक दर्शन सिंह रावत, उप समन्वयक सोशल मीडिया पारितोष सेठ, वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव केके मदान मौजूद रहे।महापौर ने जागरण लोकल एप को किया डाउनलोडवहीं, शहर के प्रथम नागरिक महापौर सुनील उनियाल गामा ने नगर निगम स्थित अपने कार्यालय में जागरण लोकल एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया। साथ ही जागरण परिवार को गुणवत्ता से परिपूर्ण खबरें इंटरनेट मीडिया पर देने के लिए शुभकामनाएं दीं। महापौर ने कहा कि इंटरनेट मीडिया के इस युग में सबसे पहले खबर चलाने की होड़ में कुछ लोग भ्रामक जानकारी भी उपलब्ध करा देते हैं, जिससे समाज में गलत संदेश जाता है। महापौर ने विश्वास जताया कि जागरण लोकल एप पर विश्वसनीय खबरों का साथ रहेगा और पाठकों को तथ्यपरक जानकारी मिलती रहेगी। महापौर गामा के साथ नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने भी जागरण लोकल एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया।यह भी पढ़ें: हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे से दून आने-जाने वाले वाहनों को अब चुकाना होगा टोल टैक्सऐसे करें लॉगइनसबसे पहले अपने मोबाइल के इंटरनेट ब्राउजर पर local.jagran.com टाइप करें। उसके बाद सामने आए विकल्प पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। तभी आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। इसे मोबाइल पर फीड करते ही आप लॉगइन कर पाएंगे। इसके बाद आपको दर्शाए गए विकल्प पर अपनी लोकेशन या शहर चुनना होगा। इसके बाद वेबसाइट आपके मोबाइल पर खुल जाएगी और आपको शहर की ताजा खबरों के साथ ही अपडेट मिलने शुरू हो जाएंगे।यह भी पढ़ें: विकासनगर में सड़क पर पेयजल लाइन ठीक कर खुला छोड़ दिया गड्ढा, दुर्घटना की आशंका बढ़ीडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran November 19, 2020 15:22 UTC