जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : मोहन गार्डन पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सद्दाम गौरी गिरोह के लिए काम कर रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सीतापुरी निवासी पारस उर्फ अंश भोमिया (21) और बलजीत नगर निवासी सुमित दत्ता (39) के रूप में हुई है। पुलिस को बदमाशों के पास से एक स्कूटी, दो पिस्टल और छह कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक बदमाश पारस उर्फ अंश पर पांच और सुमित दत्ता पर सात आपराधिक मामले पहले से विभिन्न थानों में दर्ज हैं। ज्ञात हो कि सद्दाम गौरी मकोका के तहत तिहाड़ जेल में बंद है।द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फोंस ने बताया कि इन बदमाशों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। जिसके लिए मोहन गार्डन थाने की विभिन्न पुलिस टीम अपने सूत्रों के जरिये इनका पता लगाने में जुटी हुई थी। बदमाश पारस अपराध की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए कई बड़ी वारदात को अंजाम दे चुका है। वहीं लोग में दहशत बढ़ाने के लिए और अपना सिक्का जमाने के लिए इसने उत्तम नगर और सब्जी मंडी पुलिस थाना क्षेत्र में फायरिग करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था। पुलिस इन तक ना पहुंच पाए इसके लिए वह मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं करता था। ऐसे में इसे पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का भी गठन किया गया था। एसीपी विजय सिंह यादव के दिशानिर्देश व इंस्पेक्टर बलजीत सिंह और इंस्पेक्टर अरुण कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि पारस अपने एक साथी के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए नाला रोड से जाने वाला है। जानकारी के बाद पुलिस ने तुरंत क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी। बदमाश जैसे ही वहां पंहुचे, पुलिस टीम को देखकर पोसवाल चौक की तरफ भागने के लिए उन्होंने स्कूटी को घुमाया। पर इस दौरान उनकी स्कूटी फिसल गई। पुलिस से बचने के लिए उन्होंने फायरिग करना शुरू कर दिया। जिसमें एसआई सुभाष और जगबीर बाल-बाल बच गए। बदमाश अंश द्वारा की गई फायरिग में एक गोली सब इंस्पेक्टर सुभाष के बुलेट प्रूफ जैकेट में लग गई थी। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को दबोचने में कामयाबी पाई। पूछताछ में बदमाश पारस ने बताया कि उसे तिहाड़ जेल से गुड्डू खान गिरोह को खत्म करने के लिए निर्देश मिले है। रंगदारी वसूलने व लोग में अपना खौफ बढ़ाने के लिए उत्तम नगर में दो और सब्जी मंडी थाना क्षेत्र में एक बार फायरिग कर चुका है। मामले की छानबीन जारी है।Posted By: Jagranडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran August 29, 2020 15:11 UTC