मेडिवर्ल्ड हॉस्पिटल पर FIR: मरीज से 1.15 लाख लेकर कार्रवाई से बचने के लिए थमा दी थी 50 हजार की बिल, पीड़ित ने दिखाई हिम्मत तो दर्ज हुआ केस - News Summed Up

मेडिवर्ल्ड हॉस्पिटल पर FIR: मरीज से 1.15 लाख लेकर कार्रवाई से बचने के लिए थमा दी थी 50 हजार की बिल, पीड़ित ने दिखाई हिम्मत तो दर्ज हुआ केस


Hindi NewsLocalBiharPatnaBihar News; Mediworld Hospital Commits Fraud, FIR On Patient ComplaintAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपमेडिवर्ल्ड हॉस्पिटल पर FIR: मरीज से 1.15 लाख लेकर कार्रवाई से बचने के लिए थमा दी थी 50 हजार की बिल, पीड़ित ने दिखाई हिम्मत तो दर्ज हुआ केसपटना 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकजांच में बड़ा खुलासा हुआ मेडीवर्ल्ड हॉसपिटल में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था कोरोना का इलाज।प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर अस्पताल बड़ा खेल कर रहे हैं। वह मरीजों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं और उन्हें कम का बिल थमा दे रहे हैं। पटना के रामकृष्ण नगर में स्थिति मेडिवर्ल्ड हॉस्पिटल ने भी ऐसा ही खेल किया था। मरीज से 1,15,000 रुपया लेकर 50 हजार रुपए का बिल पकड़ा दिया था। मरीज जागरूक निकला और उसने तत्काल इसकी शिकायत कंट्रोल रूम को कर दी। मौके पर पहुंचे धावा दल ने हॉस्पिटल के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए रामकृष्णा नगर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करा दिया है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि रजिस्टर्ड नहीं होने के बाद भी हॉस्पिटल में काेरोना का इलाज किया जा रहा था।विजय ने की थी शिकायत, दर्ज हुआ मुकदमावैशाली के रहने वाले विजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में स्थिति मेडिवर्ल्ड हॉस्पिटल में उसका मरीज भर्ती है। डॉक्टर ने 1,15,000 रुपया इलाज के लिए लिया और बिल 50 हजार रुपए का दिया है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने कार्रवाई की है। सरकारी निर्धारित दर से अधिक राशि लेने की शिकायत पर जिला प्रशासन के धावा दल ने कार्रवाई करते हुए जांच की जिसमें मनमानी उजागर हुई। हॉस्पिटल निर्धारित दर से अधिक पैसा लिया था जांच में इसकी पुष्टि हो गई। इस पर मेडिवर्ल्ड अस्पताल के विरुद्ध राम कृष्णा नगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।बिना रजिस्ट्रेशन के कर रहा था कोरोना का इलाजDM डॉ चंद्र शेखर सिंह का कहना है कि मेडिवर्ल्ड अस्पताल ने मरीज के परिजन से 1,15,000 रुपया वसूला था जबकि रसीद मात्र 50 हजार की ही दी गई थी। इतना ही नहीं मेडिवर्ल्ड अस्पताल कोविड मरीजों के इलाज के लिए सूची में भी नहीं था इसके बाद भी कोरोना के मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। धावा दल के मजिस्ट्रेट गौरव रंजन कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संपतचक द्वारा राम कृष्णा नगर थाना में भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा महामारी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर निजी अस्पताल एवं निजी एंबुलेंस द्वारा सरकारी निर्धारित दर से अधिक राशि की वसूली संबंधी शिकायत की जांच एवं कार्रवाई करने का अभियान जारी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी निजी अस्पताल नियमानुसार सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुरूप ही राशि लेना सुनिश्चित करें नहीं तो जांच में पकड़े गए तो दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।


Source: Dainik Bhaskar May 25, 2021 03:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */