मेरे फोन में स्लो था Wi-Fi, फिर मैंने बदली एक ‘सीक्रेट सेटिंग’ और बढ़ गई इंटरनेट की रफ्तार - News Summed Up

मेरे फोन में स्लो था Wi-Fi, फिर मैंने बदली एक ‘सीक्रेट सेटिंग’ और बढ़ गई इंटरनेट की रफ्तार


अगर आप तेज इंटरनेट के लिए अपने फोन की थोड़ी सी बैटरी की कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं, तो फोन में छिपी हुई एक सेटिंग को ऑन करके आपका काम बन सकता है। यह सेटिंग आपको सामान्य Settings मेनू में नहीं मिलेगी। इसके लिए आपको फोन में Developer Options नाम की सेटिंग्स को ऑन करना पड़ेगा। इसमें ऐसी सेटिंग्स मिलती हैं, जो कि आम यूजर नहीं बल्कि डेवलपर्स के लिए बनाई गईं होती हैं।किसी भी फोन को इस तरह से बनाया जाता है कि वह परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के बीच संतुलन बना कर चले। कोई भी फोन सिर्फ परफॉर्मेंस डिलीवर करके चंद घंटों में फोन की बैटरी को खाली नहीं कर सकता। यही वजह है कि एंड्रॉइड फोन्स में Google ने एंड्रॉइड में Wi-Fi Scan Throttling फीचर जोड़ा है। यह फीचर फोन को लगातार Wi-Fi नेटवर्क की तलाश करने से रोकता है। हालांकि इससे कई बार राउटर के करीब रहते हुए भी नेटवर्क की स्पीड स्लो पड़ जाती है। यह समस्या बैंडविड्थ की नहीं, बल्कि एंड्रॉइड द्वारा बैटरी बचाने के चक्कर में नेटवर्क रिस्पॉन्स धीमा करने की होती है। आसान भाषा में कहें तो समस्या आपके नेटवर्क में नहीं बल्कि एंड्रॉयड सिस्टम में होती है, जो कि उसे ज्यादा बैटरी खर्च करने से रोक रहा होता है।


Source: Navbharat Times January 17, 2026 16:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */