नई दिल्ली (मंतशा परवीन)। इंडियन टीम के फॉर्मर कैप्टन रोहित शर्मा ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद का दर्द अब शेयर किया है। रोहित ने हाल ही में एक इवेंट में बताया कि मैं पूरी तरह टूट गया था। मैंने संन्यास लेने तक का विचार कर लिया था, क्योंकि मैं मेंटली और फिजिकली दोनों ही रूप में पूरी तरह से खाली महसूस कर रहा था। भारत ने रोहित की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 10 मैच जीते थे और फाइनल तक पहुंचा था। लेकिन अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता था।'इसने सबकुछ छीन लिया था'इवेंट में रोहित ने कहा- 2023 वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद लग रहा था कि मैं इस खेल को और नहीं खेलना चाहता, क्योंकि इसने मुझसे सब कुछ छीन लिया था। मेरे अंदर खेलने की ताकत ही नहीं बची थी।'मेरे लिए बहुत मुश्किल वक्त था'रोहित ने आगे बताया कि यह हार उनके लिए बहुत पर्सनल थी, क्योंकि 2022 में कैप्टन बनने के बाद उन्होंने इस वर्ल्ड कप के लिए सब कुछ झोंक दिया था। उन्होंने कहा- सब बहुत निराश थे। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि हम फाइनल हार गए। वह समय मेरे लिए बहुत मुश्किल था।'जिंदगी यहीं खत्म नहीं होती'रोहित ने बताया कि फाइनल में हार के बाद उनके शरीर में कोई एनर्जी नहीं बची थी और खुद को संभालने में कई महीने लग गए। लेकिन खुद से बात करके और क्रिकेट के लिए अपने प्यार को याद करके वे दोबारा लौटे। इसके बाद रोहित ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाया। उन्होंने कहा- जब आप किसी चीज में इतना इन्वेस्ट करते हैं और रिजल्ट नहीं मिलता, तो ऐसा रिएक्शन बिल्कुल स्वाभाविक होता है। मेरे साथ भी यही हुआ। लेकिन मुझे यह भी पता था कि जिंदगी यहीं खत्म नहीं होती। यह मेरे लिए एक बड़ा सबक था। निराशा से कैसे निपटना है, खुद को रीसेट करना है और नई शुरुआत करनी है।'T20 वर्ल्ड कप था अगला टारगेट'रोहित ने आगे कहा- मुझे पता था कि अगला बड़ा लक्ष्य 2024 का T20 वर्ल्ड कप है, जो अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना था, और मुझे अपना पूरा ध्यान उसी पर लगाना होगा। आज यह कहना आसान है, लेकिन उस वक्त यह बेहद मुश्किल था।
Source: Dainik Jagran December 22, 2025 14:16 UTC